यहां ट्रस्ट द्वारा छबील लगाकर राहगीरों को पिलाया शरबत, पुण्य कमाया !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 31 MAY.. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित  त्यागी रोड पर तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गंगा दशहरा के उपलक्ष में छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया गया। बता दे कि हिंदू कैलेंडर का ज्येष्ठ महीने के दौरान गर्मी का मौसम रहता है। इसलिए पानी की अहमियत समझाने के लिए ऋषि-मुनियों ने इस महीने में लगातार दो दिन पानी से जुड़े दो व्रत-पर्व की व्यवस्था की है। ज्येष्ठ महीने के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है।

वही इस अवसर पर   गंगा दशहरा के उपलक्ष में छबील की शुरुआत ज्ञानी भोपाल सिंह जी ने अरदास करके की इसके उपरांत सभी राहगीरों को शरबत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई गई इस मौके पर सेवा करने के लिए पार्षद मोंटी गोली हरीश गुलाटी एकांश गुलाटी एवं तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रिंसिपल ट्रस्टी रीता गुलाटी एवं प्रिया गुलाटी मौजूद रहे । प्रिया गुलाटी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु पर्व एवं गंगा दशहरा के उपलक्ष में छबील की सेवा की गई है।

आपको बता दे कि   गंगा दशहरे के अगले दिन ही निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है। इस व्रत में पूरे दिन पानी नहीं पिया जाता है। कथा के मुताबिक महाभारत काल में सबसे पहले भीम ने इस व्रत को किया था। इसलिए इसे भीमसेनी एकादशी भी कहा गया है।

इस व्रत में सुबह जल्दी नहाकर भगवान विष्णु की पूजा में जल दान का संकल्प भी लिया जाता है। व्रत करने वाले पूरे दिन जल नहीं पीते और मिट्‌टी के घड़े में पानी भरकर उसका दान करते हैं। इस व्रत पर भगवान विष्णु की भी पूजा की जाती है। इस व्रत से पानी का महत्व पता चलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.