हरितालिका तीज में 24घंटे के निर्जला व्रत में दर -खाने आयोजन !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 08 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित गढी़ कैंट,  जसवंत सिंह ग्राउंड (महेंद्र ग्राउंड) में होने  वाले गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्‍सव मेला -2023 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं ।  वही इस हरितालिका तीज पर्व एक पवित्र धार्मिक अनुष्ठान है ।  इस दौरान गोर्खाली महिला मण्डल की  मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि हरितालिका तीज पर्व के प्रथम दिन को “दर खाने दिन कहते हैं ।

वही जिसमें हरितालिका तीज के कठोर निर्जला व्रत से पहले दिन सभी महिलाओं को अपने अपने मायके में ” दर खाने “(व्रत पूर्व मायके में दिया गया भोज ) हेतु निमंत्रित किया जाता है ।यह दिन मायके में मनाने का चलन है । बेटियों को मायके लाने के लिए भाइयों को भेजा जाता है ।   इस दिन विवाहित महिलाएँ एवं अविवाहित कन्‍यायें सुंदर वस्‍त्र धारणकर एक स्‍थान में एकत्रित होकर भक्‍ति भजन एवं लोकगीतों पर मादल की तानपर सामुहिक नृत्‍य करतीं हैं ।

तत्‌पश्‍चात सायंकाल में प्रीतिभोज का आयोजन होता है ।जिसे दर कहते हैं । माता -पिता बेटियों को स्वादिष्ट व्‍यंजन -पकवान आदि बनाकर खिलाते हैं ताकि अगले दिन 24घंटे के निर्जला व्रत में किसी प्रकार की कमजोरी महसूस न हो ।

इस दिन स्वादिष्ट गोर्खा व्‍यंजन — * सेलरोटी, गोर्खा चटनी, बटुक, फिनी , अरसा , अनरसा एवं विशेष पकवान ” ढकने खीर ” आदि व्‍यंजन परोसे जाते हैं ।  वही जिसमें रात्रि 12 बजे तक नाच गाने के रंगारंग कार्यक्रम होते है । तत्‌पश्‍चात तीज का कठिन निर्जला व्रत प्रारंभ हो जाता है ।

अपनी इसी परम्परा को दर्शाने हेतु आज दिनांक 08 सितम्बर 2023 को हरितालिका तीज कमेटी की महिलाओं ने गोर्खाली सुधार सभा गढी़कैंट में दर खाने का आयोजन किया ।    जिसमें उपरोक्‍त सभी व्‍यंजनों को परोसा गया । सभी महिलाओं ने अपनी सुंदर वेशभूषा में पारम्‍परिक लोकगीतों में जमकर नृत्‍य किया एवं हर्षोल्लास के आयोजन का आनंद लिया ।

इस अवसर पर श्रीमती निर्मला जोशीजी ( धर्मपत्नी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी) गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी, इंजि०मेग बहादुर थापाजी , कार्यक्रम अध्‍यक्षा श्रीमती ज्योति कोटिया ने सभी बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।   नेपाल से आये हुए कलाकार रितु कण्डेल ( अंतर्राष्ट्रीय गायिका) और नीतू कोईराला ( सुप्रसिद्ध नायिका ) का भी आज तीज कमेटी की कार्यक्रम अध्‍यक्षा श्रीमती ज्योति कोटिया जी एवं टीम द्वारा स्वागत किया गया |

आज के आयोजन में तीज कमेटी की रजि०अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा, संरक्षक सूर्य विक्रम शाही एवं श्रीमती गोदावरी थापली, संयोजिका श्रीमती उपासना थापा ,सचिव श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीनू क्षेत्री,मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रभा शाह एवं श्रीमती पुष्पा क्षेत्री , सांस्कृतिक सचिव  देविन शाही एवं श्रीमती सविता क्षेत्री ,श्रीमती उमा उपाध्याय, श्रीमती निर्मला थापा , श्रीमती प्रमिला खत्री, श्रीमती मीनू आले , श्रीमती सरोज गुरूंग,, श्रीमती सुनीता क्षेत्री, श्रीमती मंजू कार्की, श्रीमती पूनम गुरूंग, श्रीमती वंदना बिष्‍ट, श्रीमती कविता शाही ,श्रीमती विनिता खत्री,श्रीमती मधु क्षेत्री, श्रीमती उषा राना, श्रीमती विनिता क्षेत्री, श्रीमती लोकमाया राई ,श्रीमती माया पँवार, श्रीमती गीता श्रेष्‍ठा, श्रीमती कविता क्षेत्री , श्रीमती शुभवंती उपाध्याय , विशाल थापा,श्री टेकू मगर , बी०के०बराल , पी०एन०शेरपा सहित समस्त तीज कमेटी सदस्य उपस्थित थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.