खुशखबर: धामी जी के राज में एक और सीट लगी हाथ में…!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 08 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से शुक्रवार को  उत्तराखंड (कुमांऊ) के बागेश्वर विधानसभा में आज उपचुनाव में  भाजपा ने जीत दर्ज की है। वही इस दौरान उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी खुशखबर है। बता दे कि बागेश्वर के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव 2023 में भाजपा ने उनकी पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया था। वही इस उपचुनाव की खास बात ये रही कि भाजपा ने अपना वोट बैंक बचाने में सफल हुई। वही स्व0 चंदन दास की पत्नी श्रीमति पार्वती दास को तकरीबन उतने की वोट हासिल हुए जितने 2022 के विधानसभा चुनावों में उनके पति चंदन राम दास को मिले थे।

आज 08 SEP. – 2023 शुक्रवार को (कुमांऊ) बागेश्वर उपचुनाव  2023 नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “मैं बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं… मैं पार्वती दास को बधाई देना चाहता हूं और यह जीत चंदन दास को श्रद्धांजलि है। हम उनके अधूरे काम को पूरा करेंगे। मैं एक बार फिर बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन किया।

वही जिसमें इस उपचुनाव में  पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को करीबी मुकाबले में हरा दिया। इससे साफ है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वाले लोगों के बीच पार्टी की लोकप्रियता बरकरार रही है।  वही आज चुनाव परिणाम जारी हुआ। आज 08 SEP. – 2023 शुक्रवार को उपचुनाव 2023  में सुबह 8 बजे से  14 राउंड की मतगणना के बाद जारी हुए परिणामों में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2405 से जीत गई। भाजपा की इस जीत के साथ ही कांग्रेस को एक बार झटका लगा। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2405 मतों से विजयी रहीं।  बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ।

 बता दे किउत्तराखंड  विधानसभा में 70 सदस्यीय फिलहाल सत्ताधारी बीजेपी के 46, कांग्रेस के 19 और बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक हैं. दो अन्य विधायक निर्दलीय है. एक सीट रिक्त है जिस पर उपचुनाव हुआ!उत्तराखंड के बागेश्वर में 55.44 फीसदी वोट डाले गये थे. कड़ी सुरक्षा के बीच बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की गई।

सूत्रो के मुताबिक   इसी तरह साल 2017 के विधानसभा चुनावों में भी बागेश्वर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय रहा था. बीजेपी के चंदन राम दास को इस चुनाव में 33 हजार 792, कांग्रेस के बालकृष्ण को 19 हजार 225, बहुजन समाज पार्टी के बसंत कुमार को 11 हजार 38 वोट मिले थे. इस तरह तीनों दलों के मुकाबले ने मामला त्रिकोणीय बना दिया था. कुल मिलाकर इस चुनाव में बीजेपी के चंदन राम दास को 14 हजार 567 वोटों के अंतर से जीत मिली थी. इसी तरह 2012 में भी चंदन राम दास बागेश्वर से विधायक चुने गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.