इच्छुक अभ्यर्थियों को विदेश में उपलब्ध रोजगार का सुनेहरा अवसर !

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, देहरादून में अपणि सरकार पोर्टल  पर निःशुल्क पंजीकरण!

navratri

देहरादून/उत्तराखण्ड: 21 JUNE.. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को आजसर्वे चौक स्थित  देहरादून  क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आज सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में कुशल श्रेणी के इच्छुक अभ्यर्थियों को विदेश में उपलब्ध रोजगार अवसरों से जोड़े जाने हेतु विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्तमान में भारत-जापान तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (TITP) के तहत योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को जापान देश में केयर क्षेत्र में रोजगार के अवसरों उपलब्ध है।

साथ ही  चयन प्रक्रिया के 1-MCQ based aptitude test 2-Language efficiency test 3- Personal Interview  तीन चरण है तीन चरण उत्तीर्ण करने के उपरांत अभ्यर्थी को जापानी भाषा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कुल प्रशिक्षण लागत का 20 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा प्रशिक्षण हेतु राज्य सरकार द्वारा लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी विदेश रोजगार से जुड़ने हेतु उत्तराखण्ड सरकार के अपणि सरकार पोर्टल https://eservices-uk-gov-in   पर  सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत Overseas Employment Registration पर जाकर अपना निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, देहरादून अथवा दूरभाष नम्बर 0135-2653665 एवं 9758186484 पर सर्म्पर्क कर सकते हैं।

वही इसी के साथ  (TITP)   के अन्तर्गत Caregiver job role हेतु  योग्यता/ शर्तों हेतु  ए.एन.एम./ जी.एन.एम./बी.एस.सी. नर्सिंग योग्यताधारी अथवा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गतGeneral Duty Assistant] Home Health aids अथवा आयुष एक वर्षीय योग डिप्लोमाधारी अभ्यर्थी/अभ्यर्थिनी ।  आयु सीमा 21-27 वर्ष, सुयोग्य अभ्यर्थी की दशा में ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष तक विचार किया जा सकता है। वांछनीय अभ्यर्थी सामान्य आंग्ल भाषा समझने एवं बोलने में समर्थ हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.