देहरादून/उत्तराखण्ड: 12 JAN.–2024: जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड (कुमांऊ) में 06-01-24 से दिनांक: 10-01-24 तक आयोजित 13 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद देहरादून की क्रिकेट टीम द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए ट्राफी पर कब्जा किया गया।
आज शुक्रवार को देहरादून स्थित 12-01-24 को विजेता टीम के सदस्यों द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गयी। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा विजेता टीम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा प्रतियोगिता के दौरान किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनांए दी।
वही जिसमें 06-01-24 से दिनांक: 10-01-24 तक जनपद नैनीताल में 13 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के दौरान जनपद देहरादून की टीम ने मुख्य आरक्षी 234 ना0पु0 मुकेश बंग्वाल की कप्तानी में पूरी प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: जनपद ऊधमसिंह नगर, आई0आर0बी0 प्रथम वाहिनी, जनपद नैनीताल की टीमों को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया गया। फाइनल मैच में जनपद देहरादून टीम का मुकाबला टूर्नामेंट की गत विजेता टीम 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार से हुआ, जिसमें विजय हासिल कर देहरादून की टीम द्वारा चल बैज्यन्ती ट्रॉफी पर कब्जा किया गया।