दून पुलिस ने घटना को अजांम देने वाली 02 महिलाओं. 03 पुरूष को दबोचा

उत्तराखंड: 04 अगस्त 2025 सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित कोतवाली रायवाला क्षेत्र में – 03/08/2025 को वादी श्री नरेश कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 जीआईसी उपसंस्थान,वीरभद्र ऋषिकेश द्वारा थाना रायवाला पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 29.07.25 को अज्ञात चोर द्वारा खैरीकला, फ्लाई ओवर के नीचे 11 के०वी० एमईएस रायवाला फीडर, के एसीएसआर राककून कन्डक्टर लगभग 1200 मीटर एवं 04 लोहे के पोल को काटकर सरकारी सम्पत्ति चोरी की गई है। प्राप्त तहरीर पर थाना रायवाला पर तत्काल मु0अ0सं0 134/2025 अंतर्गत धारा 303(2) बीएनएस व 136(1) विद्युत अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वही इस घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादूनअजय सिंह द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अजांम देने वाले 03 अभियुक्तों को तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे से ई- आटो रिक्शा में चोरी किये गये 16 बन्डल तार व 8 बिजली के खम्भो के कटे हुये पाइप के साथ गिरफ्तार किया गया।  घटना में एक अन्य अभियुक्त अर्जुन पुत्र बुद्धु सिंह की संलिप्तता प्रकाश में आई है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होने चोरी किये गये तारो के बण्डल बनाकर तथा खम्बो को काटकर उनके पाईप के टुकडे बनाकर जंगल में छिपा दिये थे, जिन्हें आज वो लेने आये थे।  उक्त तारों के बडंल तथा पाइपों को वो किसी कबाडी को बेचने की फिराक में थे, इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.