उत्तराखंड: 04 अगस्त 2025 सोमवार को देहरादून में आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2025 के तहत केऔसुब इकाई ओएनजीसी देहरादून के बल सदस्यों द्वारा राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निकट करीब 100 फलदार पौधों का वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केऔसुब की ओर से पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा संदेश भी दिया गया । इस दौरान देवेंद्र सिंह राणा सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में निरीक्षिक/ कार्य सुनील प्रसाद कंडवाल,सउनि/ अनुलिपिक रवि शंकर मौर्य एवं इकाई के पदाअधिकारियो एवं अन्य बल सदस्य द्वारा भाग लिया गया।
साथ ही (केऔसुब) केंद्र्रीय औधोगिक सुरक्षा बल ईकाई ओएनजीसी देहरादून के उक्त वृक्षारोपण अभियान के तहत अभी तक इस इकाई द्वारा 300 फलदार पौधों का वृक्षारोपण अलग-अलग जगह पर किया जा चुका है।
वही इस मौके पर वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग अधिकारी हरीश गैरोला फॉरेस्ट रेंजर , वन बीट अधिकारी राजा राजमोहन नौटियाल, वन दरोगा सरदार सिंह रायपुर रेंज आदि की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के उक्त वृक्षारोपण अभियान के तहत अभी तक इस इकाई द्वारा 300 फलदार पौधों का आरक्षण ओपन अलग-अलग जगह पर किया जा चुका है।