उत्तराखण्ड : 18 जून 2025 ,बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने विकासखंड गरुड़ अंतर्गत निर्माणाधीन कौसानी रत मटिया कौलांग लयोबांज मोटर मार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर उन्होंने गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी कि यदि आगे भी खामियाँ पाई गईं तो संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने थर्ड पार्टी गुणवत्ता परीक्षण के आदेश भी जारी किए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की सतत निगरानी करें और गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रियंका रानी, सहायक अभियंता गोविंद नाथ, तहसीलदार निशा रानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.