गुणवत्ता पूर्ण कार्य प्रणाली के लिए BIS मानकों कापालन अनिवार्य : DM

उत्तराखण्ड : 13 जून 2025 ,बागेश्वर। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा शुक्रवार को बागेश्वर में दो चरणों में अधिकारियों व पुलिस बल हेतु जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि गुणवत्ता व पारदर्शिता के लिए BIS मानकों का पालन अनिवार्य है। पुलिस लाइन में भवन निर्माण, फूड सेफ्टी व सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी गई। BIS निदेशक सौरभ तिवारी ने ISI प्रमाणित उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की। कार्यशाला में सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, डीपीओ, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यान, युवा कल्याण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.