जन्मदिन की पार्टी करके लौट रहे युवकों की कार नहर में गिरी, 2 की मौत, एक की 3 माह पहले हुई थी शादी
पठानकोट, 27 जून 2024 । पंजाब के पठानकोट में बड़ा हादसा हुआ है। गाड़ी में सवार छह युवक नगर में गिरने से दो की मौत की खबर है। चार अन्य घायल हैं। बुधवार देर रात पठानकोट के काठवाला नहर पुल के पास यह हादसा हुआ है। जन्मदिन की पार्टी करके सभी युवक गाड़ी से लौट रहे थे। गाड़ी जब काठवाला नहर के पास पहुंची तो अचानक अनयंत्रित होकर नहर में गिर गई। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात लगभग एक बजे सभी युवक बर्थडे पार्टी करके कार से अपने-अपने घर लौट रहे थे। तभी कार ड्राइव कर रहे युवक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। अचानक कार का संतुलन बिगड़ जाने से कार नहर में गिर गई, जिसमें दो युवक पानी में डूब जाने से उनकी मौत हो गई, जबकि चार युवक जैसे तैसे गाड़ी से बाहर निकल आए, लेकिन वह घायल हो गए। हादसे में जिन 2 लोगों की मौत हुई है उनमें से एक युवक की शादी छह महीने पहले ही शादी हुई थी। वह कुछ दिनों बाद विदेश जाने वाला था। कार करीब 30-40 फीट नीचे गिरी है। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सुबह क्रेन की मदद से गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया है।