स्थाई राजधानी, भू-कानून व मूल निवास रैली का आह्वान !

उत्तराखण्डः 30 अगस्त 2024, शुक्रवार को राजधानी /देहरादून में  उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष ने कहा कि  आगामी  01-सितम्बर को खटीमा शहादत दिवस पर गैरसैंण में होने वाली भू कानून समन्वय समिति द्वारा आहूत रैली का समर्थन करते हुये कहा कि आसपास सभी क्षेत्र के लोग वंहा समर्थन हेतु प्रतिभाग करने पहुंचे।

इस दौरान  उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सशक्त भू-कानून व मूल निवास व स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर राज्य बनने से लेकर आज भी प्रतिबद्ध हैं। प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बयान जारी करते हुये सभी से अपील की हैं कि इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने की दिशा में *01-सितम्बर को अधिक से अधिक संख्या में गैरसैंण में सशक्त भू कानून व मूल निवास को लागू कराने हेतु रैली में पहुंचने की अपील की हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने इस मांग को मूर्तरूप में लाने के लियॆ सभी से लोगों से एकत्र होने की अपील की हैं ताकि प्रदेश की जनता दबाव बनाकर सरकार इसे शीघ्र इसे लागू करने को विवश होना पड़े।

 इस दौरान राज्य आंदोलनकारी मंच माननीय मुख्यमन्त्री से एक सुर में मांग करता हैं कि इस राज्य स्थापना दिवस पर हर कीमत पर सशक्त भू -कानून व मूल निवास लागू करें ताकि प्रदेश में बची भूमि बचाई जा सकें। इस कानून कि कमी से प्रदेश की डेमोग्राफी लगातार बिगड़ रही हैं ,औऱ प्रदेशवासियों का अहित होता जा रहा हैं साथ ही कानून व्यवस्था पर भी कुप्रभाव पड़ रहा हैं।  वही मंच द्वारा दिनांक 09-अगस्त क्रांति दिवस पर भी दीनदयाल पार्क में सशक्त भू–कानून एवं मूल निवास की मांग को लेकर धरना दिया गय़ा था।  साथ ही भू कानून समन्वय समिति राज्य आंदोलनकारी मंच की आवाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.