प्रोफेसर बने: डॉ0 बिष्ट के यहां आने से दून मेडिकल कॉलेज की शान ओर बड़ गई !

देहरादून/उत्तराखण्ड:10 JUNE.. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित डॉक्टर एनएस बिष्ट प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरिष्ठ फिजिशियन एवं जिला कोरोनेशन अस्पताल देहराूदन में कार्यारत के साथ उन्हें इससे पहले डॉ0 बिष्टको प्रमोशन के बाद हाल ही में सीएम कार्यालय में डिस्पेंसरी में भेजा गया था।। वही अब सूबे के सबसे बड़े दून राजकीय मेडिकाल कालेज देहरादून में डॉक्टर एनएस बिष्ट को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भेजा गया है। इस दौरान दून अस्पताल की इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉ0 एनएस बिष्ट की नियुक्ति हो गई है। वही, इस बृहस्पतिवार को डॉक्टर बिष्ट ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।

वही इस दून मेडिकल अस्पतल की न्यू ओटी बिल्डिंग के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉ0 एनएस बिष्ट ने 8 जून 2023 को कार्यभार ग्रहण करने पर राजकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य डॉ0 आशुतोष सयाना ने डॉक्टर बिष्ट पुष्प गुच्छ देकर उनका का स्वागत किया। वही इस दौरान दून अस्पताल के कई चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मीयों ने डॉ0 एनएस बिष्ट का जोर दार स्वागत करते हुए कहा की डॉ0 बिष्ट के यहां आने से दून अस्पताल की शान ओर बड़ गई है।

दून अस्पताल में मरीजो को सही परामर्श मिले सकेगा। वही स्वास्थ्यकर्मी का यह भी कहना है कि डा0 बिष्ट अपनी जिम्मेदारो व कार्यो को बा खूबी से निभाते व करते है। इस लिए डॉ0 सहाब किसी परिचय के मोहताज नही हेै। वही दून मेडिकालेज में प्रो0/डॉ0 एनएस बिष्ट के आने से इमरजेंसी में अल्ट्रासाउंड, इको डॉपलर, अल्ट्रासाउंड आधारित प्रक्रियाए और ऑपरेशन हो सकेंगे। इसके साथ ही इमरजेंसी मेडिसिन में पीजी की कक्षाएं शुरू होने से राज्य को इमरजेंसी मेडिसिन के विशेषज्ञ मिल सकेंगे।

वही इनकी नियुक्ति के बाद अब देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी से अब गंभीर मरीजों को अन्य अस्पतालों के लिए रेफर नहीं किया जाएगा। साथ ही दून मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को इमरजेंसी में अब अल्ट्रासाउंड एवं दिल की रिपोर्ट में इको जांच सही तरह से हो सकेगी। वही मिली जानकारी में एनएमसी की ओर से इमरजेंसी मेडिसिन को सभी मेडिकल कॉलेजों में अनिवार्य किया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड सरकार डॉ0 आर राजेश कुमार ने चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की प्रस्ताव पर यह आदेश किया।

वही इसी के साथ देहरादून के सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने भी इस बारे में आदेश किया कि वे सीएम के फिजिशियन बने रहेंगे। इसी के साथ इनका स्वास्थ्य विभाग से वेतन आहरित होता रहेगा। और फिर दून मेडिकल कालेज देहरादून की इमरजेंसी मेडिसिन में पीजी की राह भी आसान हो जाएगी। बता दे कि वरिष्ठ एमडी फीजिशयन डॉक्टर एनएस बिष्ट को डायलिसिस एवं कार्डियक यूनिट‌ का लंबा अनुभव है। वे इससे पहले भी इस दून अस्पताल में 10 साल रह कर मरीजो की सेवा दे चुक हैे। और इस वर्ष 2023 जून से अब फिर से दून मेडिकल कालेज अस्पताल में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हो कर मरीजो को काफी लाभ पहुंचने का काम करेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.