अजब गजब खबर… नसबंदी  के बाद भी कैसे 7वीं बार गर्भवती हो गई ?

देहरादून/उत्तराखण्ड: 26-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को अजब गजब खबर…   उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में एक ऐसा  मामला सामने आया है, जिसे  आप भी कहेंगे कि क्या ऐसा भी अजब गजब  हो सकता है।    सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार हरिद्वार की रहने वाली 35 वर्षीय एक पीड़ित महिला ने बताया कि उसने पहले ही 6 बच्चों के जन्म के बाद जिला अस्पताल हरिद्वार में नसबंदी करवाई थी।

 वही इस नसबंदी  के बाद भी वह सातवीं बार गर्भवती हो गई। और फिर इस बार  उसे 7वें बच्चे को  भी पैदा   पड़ा करना।  वही इस  मामले को लेकर सूत्रो के मुताबिक महिला ने चिकित्सकों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार  से मुआवजे की मांग की है।

सूत्रो के अनुसार इस दौरान हरिद्वार में रहने वाली इस पीड़ित  महिला और उनके पति ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार  से 7वें बच्चे के लालन-पालन के लिए मुआवजे की मांग करते हुए जिला उपभोक्ता फोरम में इसकी शिकायत की है।  जिसके बाद उपभोक्ता आयोग ने मुख्य चिकित्साधिकारी को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा, लेकिन सीएमओ निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला ने पत्र में हरिद्वार सीएमओ से अपने सातवें बच्चे के लालन पालन के लिए खर्च मांगा है।   वही  अतिरिक्त जिला सरकार परिषद (Additional District Government Council) के  अधिकारी  अशोक डिमरी ने बताया कि राज्य आयोग ने इस केस को मेरिट के आधार पर फैसला किए जाने के लिए बढ़ा दिया है।   अब दोनों पक्षों को इस 28 अप्रैल 2023 को राज्य आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा गया है ।

वही  पीड़ित महिला ने 6 बच्चा होने के बाद नसबंदी करा ली थी।   बावजूद वह सातवीं बार गर्भवती हो गईं और उन्हें 7वें बच्चे को जन्म देना पड़ा।   इस बाबत महिला ने जिला उपभोक्ता फोरम में एक शिकायती पत्र दिया है, जिसमें सातवें बच्चे के लालन-पालन का जिम्मा चिकित्सा विभाग को देने की मांग की है!  वही इसी के साथ उनकी मांग है कि बच्चे की परवरिश और लालन-पालन का खर्च चिकित्सा विभाग उठाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.