दून बॉर्डर पर गोलीबारी में एक बदमाश व SI को लगीं गोली, कप्तान ने मौर्चा संभाला!

उत्तराखंड:15 अप्रैल 2024, देहरादून में रविवार देर रात को *बसंत विहार लूट की घटना के संदिग्धों की धरपकड़ के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोड़ी के जंगलों में घेरा, बिहारीगढ़ पुलिस व दून पुलिस की जंगलों में कांबिंग जारी*है।

वहीं पुलिस पार्टी पर चेकिंग के दौरान firing की सूचना प्राप्त हुई है।इस दौरान *बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई। जिसमें इस

*इस मुठभेड़ में एक SI और एक बदमाश को गोली लगने से घायल* हुए। साथ ही घायलों को तत्काल जिला अस्पताल Coronation हॉस्पिटल देहरादून में ले गए। वहीं इस दौरान *एक अन्य बदमाश फरार, साथ ही पुलिस द्वारा बदमाश की तलाश में संयुक्त अभियान ज़ारी है।

मिली जानकारी में दून *पुलिस कांबिंग में दूसरा बदमाश हिरासत में लिया गया*। मौके से *पुलिस टीम पूछताछ को लेकर रवाना* हुई।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर घायल उप निरीक्षक व घायल बदमाश के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों द्वारा जानकारी ली गई।
*मुठभेड़ में घायल बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली*

इस मुठभेड़ में *घायल उपनिरीक्षक सुनील नेगी के जांघ में बदमाशों द्वारा फायर की गई गोली लगी है।

*मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम* फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उoप्रo।

*हिरासत में लिए गए बदमाश का नाम:*वसीम पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उप्र*

*दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार एक पिस्टल कंट्री मेड व एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ*। *उक्त दोनों बदमाश बसंत विहार में कल हुई लूट की घटना के मुख्य अभियुक्त हैं*।

बता दें कि देहरादून में 13 /04/2024 को देहरादून स्थित थाना बसंत विहार को अनुराग चौक पर स्थित पर्ल हाइट सोसाइटी के एक फ्लैट में कुछ बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई।

वहीं इस सूचना से पुलिस उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष बसंत बिहार मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुँचे। इस घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में जानकारी ली गई।
वहीं जिसमें एसएसपी देहरादून के द्वारा बसंत विहार लूट कांड का खुलासा हो गया है । साथ ही सूत्रों कि माने तो इस लूट में 3.5 लाख रुपये भी बरामद हो गए हैं ।

इस दौरान 14-04-2024 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल 01 अभियुक्त ओमवीर को पुलिस ने दबोचा, वहीं मोटरसाइकिल संख्या- UK 07-FD 8867 के माध्यम से सहारनपुर की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई।

साथ ही ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह, निवासी सेवालाकला, पटेलनगर, देहरादून, मूल निवासी- ग्राम हसनपुर, मदनपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार, उम्र-34 वर्ष है।इस- घटना में लूटी गई धनराशी (03 लाख 50 हजार रू0), 2- मोटरसाइकिल बरामदगी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.