सभी संवेदनशील मुद्दों पर पुलिस अधिकारियों की एक बॉर्डर मीटिंग ! SSP

देहरादून/उत्तराखण्ड: 27 Jan.–2024: खबर…. राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित  लोक सभा चुनाव 2024 की दृष्टिगत आज अजय सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार  क्षेत्राधिकारी विकास नगर द्वारा एक बॉर्डर मीटिंग का आयोजन कुल्हाल क्षेत्र में किया गया ।   वही  इस बॉर्डर मीटिंग में जनपद देहरादून, उत्तरकाशी, सिरमौर हिमाचल प्रदेश तथा सहारनपुर उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वही इस मौके पर सभी के द्वारा आपस में परिचय करने के उपरांत आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत सभी संवेदनशील मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया तथा चुनाव के दौरान अंतर राज्य बॉर्डर पर बैरियर लगाने चेकिंग करने तथा अन्य कार्रवाई किए जाने के संबंध में चर्चा की गई।

साथ ही गोष्ठी में तीनों प्रदेशों के वांछित अभियुक्त गण जो सीमावर्ती थानों से संबंधित है कि सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया तथा शराब की तस्करी रोकने व अन्य अपराध में संभावित रूप से शामिल होने वाले व्यक्तियों तथा चुनाव में व्यवधान डालने वाले संभावित व्यक्तियों की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। इस गोष्ठी में आगामी चुनाव की दृष्टिगत आपस में एक दूसरे को शत प्रतिशत सहयोग करने का संकल्प सभी के द्वारा लिया गया ।

इस गोष्ठी में मौजूद विभिन्न थाना क्षेत्रो के क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह,क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, देहरादून स्थित थाना प्रभारी विकास नगर, थाना प्रभारी सहसपुर, थाना प्रभारी पोंटा साहिब सिरमौर, थाना प्रभारी पुरुवाला सिरमौर, थाना प्रभारी मिर्जापुर, थाना प्रभारी कालसी, थाना प्रभारी त्यूणी, SSI विकासनगर, SSI सहसपुर के साथ साथ अंतर राज्य सीमा से लगी हुई चौकीयो के प्रभारी चौकी धर्मावाला, डाकपत्थर ,धर चौकी बादशाहीबाद थाना मिर्जापुर , चौकी सिंगलावाला थाना सिरमौर, आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.