A RTO के खिलाफ किसानो का महाप्रर्दशन का ऐलान!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 27 Jan.–2024: खबर…. राजधानी से शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय किसान यूनियन (W.F.) के प्रदेश प्रवक्ता अरूण शर्मा ने जानकारी दी सोमवार को ऋषिकेश में तैनात आरटीओ मोहित कोठारी की  तनाशाही के खिलाफ किसान हजारो की संख्या में धरना प्रदर्शन करेगे।  सभी किसान भाइयों से अनुरोध है की यह सभी किसान भाईयों की लड़ाई है!  इसमें सभी लोग सहयोग करें तारीख  29 जनवरी, दिन सोमवार को समय 11:00 बजे स्थान आरटीओ ऑफिस ऋषिकेश में  सभी  किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे!  जब तक समाधान नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना आरटीओ ऑफिस ऋषिकेश में होगा!

सोमदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन  की ओर से कल 28 जनवरी रविवार को एक किसान पंचायत का आयोजन ग्राम ताशीपुर मंगलौर हरिद्वार में विशु त्यागी के यहां रखा गया है। वही जिसमें किसानो की समस्याओं एवं गन्ने वहानो की ढुलाई पर ऋषिकेश में तैनात आरटीओ मोहित कोठारी द्वारा बे वजह चालन एवं किसानो का नुकसान पहुचाने हेतु के विरूद्व को लेकर 29 जनवरी सोमवार को प्रर्दशन के संबंध में विचार विमर्श किए जाएंगें।

उन्होने ने बताया कि पीछले कई सालो से किसान अपना गन्ना लेकर सहारनपुर जा रहे है। वही गन्ना मंत्री के अनुरोध पर गन्ना डोईवाला मिल ले जा रहे थे। वही जिसमें पछवादून के व डोईवाला, रूड़की आदि कई जिलो के किसान गन्नो की ढुलाई पर वहानो पर एआरटीओ ऋषिकेश की तानाशाही के खिलाफ महाप्रर्दशन करेगें। जिसमें किसानो ने बताया कि एआरटीओ मोहित द्वारा किसानो को बे वजह परेशान करना व गन्नो के ट्रको से गन्ना ओवर राईट पर आरटीओ की चलान की कार्यावाही के विरोध में सभी किसान गुस्से में है। जबकि किसान यूनियन के अध्यक्ष व प्रवक्ता द्वारा संबंधित उच्चाधिकारायों से वार्ता भी की लेकिन आरटीओ पर कोई फरक नही पड़ने पर मजबूर हो कर उनके खिलाफ किसान गन्ना नही उठाएगें व धरना प्रदर्शन करेगें जब तक आरटीओ ऋषिकेश पर कार्यावाही नही होती।

वही जिसमें किसान यूनियन कि ओर से विशु त्यागी को एक अहम जिम्मेदारी संगठन की दिजाऐगी। वही साथ ही उसके अलावा कई लोगों को उनके दायित्व दिऐ जाएंगे। तथा भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की कृपा करें। वही जिसमें कल रविवार 28 जनवरी को सुबह 10.00 बजे राष्ट्रीय कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून से प्रस्थान करेंगे। ठीक 11.00 मंगलौर रुड़की जाते हुए बाईपास पुल के नीचे एकत्र होकर ताशीपुर गांव के लिए चलेंगे। सभी भाई आसपास से पुल के पास पहुंचे ठीक 11.00 बजे आपका सोमदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से मोर्चा सम्भालेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.