देहरादून/उत्तराखण्ड: 15 Feb.–2024: खबर…. राजधानी से बृहस्पतिवार को राजकीय गल्र्स इण्टर कॉलेज राजपुर देहरादून में साइबर अपराधों से बचाव के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा साइबर अपराध का शिकार बनने से बचने हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के दृष्टिगत वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।
जिसके अनुक्रम में आज : 15-02-2024 को साइबर क्राईम सैल जनपद देहरादून की टीम द्वारा राजकीय गल्र्स इण्टर कॉलेज राजपुर देहरादून में अध्य्यनरत्त लगभग 400-450 छात्राओं को वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते साईबर अपराधों से तरीके एवं उनसे बचाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
वही जिसमें सतर्कता ही साइबर अपराधों से लडने तथा बचने के लिये सबसे कारगर हथियार हो सकता है, अत: किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचते हुए किसी भी साइबर ठग के झांसे में न आयें ।