उत्तराखंड: 26 जून 2024, देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड मुख्तार मोहसिन द्वारा देहरादून की यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में जनपदों में यातायात व्यवस्था के अन्तर्गत देहरादून के 54 चौराहों/तिराहों पर यातायात प्रबन्धन (जाम की स्थिति, सुगम यातायात की समीक्षा), बेसमेंट पार्किग/प्रांगण पार्किंग की स्थिति, स्कूलों के खुलने व बंद होते समय यातायात व्यवस्था, नो-पार्किंग पर टोईंग की कार्यवाही, राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित कट का विवरण, कार्यवाही आदि पर उठाये गये कदम एवं भविष्य में निराकरण सम्बन्धी उपायों पर चर्चा की गई। उक्त गोष्ठी में पुलिस महानिरिक्षक, निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा निर्देश दिये गये की आईएसबीटी के आसपास लगने वाले जाम एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा के उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि सड़कों पर खड़ी रोडवेज की बसों को आईएसबीटी बस स्टेशन के अन्दर पार्क करवाया जाएगा और इस हेतु ट्रांसपोर्ट विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा एवं पत्राचार किया जाएगा। समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि ISBT फ्लाईओवर के नीचे खाली जगह है जिसे व्यवस्थित पार्किग के रुप मे विकसित करने हेतु NHAI,PWD(NH) एवं राज्य सरकार के अन्य संस्थाओं जैसे MDDA व नगर निगम का भी सहयोग लिया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर में लगने वाले भारी वाहनों को सड़क पर पार्क नहीं होने देंगे बल्कि उन्हें पार्किंग में लगाने के लिए अभियान चलायेंगे। बिन्दाल कट पर चकराता रोड से केंट की ओर जाने वाली रोड पर वाहनों की स्पीड पर नियत्रंण के लिए रम्बल स्ट्रीप लगवायेंगे। देहरादून के आसपास स्थित पर्यटक स्थल मसूरी,ऋषिकेश एवं चकराता आदि के लिए वाहनों को उस स्थल की पार्किग क्षमता के अनुसार ही भेजा जाए। और वाहनों की क्षमता को नियत्रंण करने के लिए गेट सिस्टम का प्रयोग किया जाए।देहरादून नगर में जितने भी व्यवसाय़िक भवन है जिनके पास पार्किग की व्यवस्था नहीं है और उनके वाहन बाहर सड़को पर पार्क हो रहे है तो उक्त व्यवसायिक भवन स्वामियों पर न्यूसेंस की कार्यवाही के अन्तर्गत नोटिस प्रेषित किये जाए। यातायात जागरुकता की कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक,यातायात एवं पुलिस उपाधीक्षक,यातातात स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं के स्कूलों का एक चार्ट तैयार करेंगे। और अधिनस्थ यातायात निरीक्षक एवं यातायात उपनिरीक्षक को स्कूलों में भेज कर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम चलायेंगे। राष्ट्रीय राजमार्गों में बने कट पर डयूटी लगायेंगे जनशक्ति कम होने की दशा में उक्त स्थानों पर सीसीटीवी लगाकर मॉनिटरिंग करेंगे और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करेंगे। तत्काल कार्यवाही के लिए इण्टरसेप्टर और हाईवे ट्रैफिक पैट्रोल यूनिट का मूवमेंट रखेंगे। मुख्तार मोहसिन,पुलिस महानिरिक्षक/निदेशक यातायात उतराखण्ड द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों बाद नगर में स्कूल खुल जायेंगे जिस कारण पुनः सड़कों पर यातायात का दबाव बड़ेगा जिसके लिए अधिनस्थों को सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देश जारी किये गये है और नगर में अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही जारी रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है ताकि निर्बाध यातायात आवागमन रहें।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.