1 अप्रैल से इस खबर को पढ़कर आपको झटका लग सकता है !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 30-MARCH.. 2023, सूत्रो के मुताबिक  इस 1 अप्रैल से देश में (online) UPI पेमेंट जैसे गूगल पे फ़ोन पे PayTM पर 2000 से ऊपर के पेमेंट पर 1.1% surcharge लगेगा….! आप  Google Pay Payment: अगर आप भी अक्‍सर गूगल पे (Google Pay) या पेटीएम (Paytm) से भुगतान करते हैं तो इस खबर को पढ़कर आपको झटका लग सकता है।  जी हां, 1 अप्रैल 2023 से यूपीआई से लेन-देन (UPI Transaction) महंगा होने वाला  है। वही जिसमें  बैंक खाते और PPI ई वॉलेट के बीच पीयर-टू-पीयर (पी2पी) और पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट (पी2पीएम) लेनदेन को इंटरचेंज की आवश्यकता नहीं होती है, और पीपीआई जारीकर्ता प्रेषक बैंक को वॉलेट के रूप में लगभग 15 आधार अंक का भुगतान करेगा। -लोडिंग सर्विस चार्ज।

वही इस दौरान देश में  नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही के एक सर्कुलर में 1 अप्रैल 2023  से शुरू होने वाले यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर मर्चेंट ट्रांजैक्शंस पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) फीस लागू करने की सलाह दी है।

वही जिसमें   सूत्रो के मुताबिक देश में रोजाना करोड़ों UPI ट्रांजेक्शन पेटीएम, गूगलपे और फोनपे जैसी ऐप के जरिए होते हैं. लेकिन अब UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पर 1 अप्रैल से एक इंटरचेंज फीस लगने की बात सामने आई है।  UPI को कंट्रोल करने वाली संस्था NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी किया है।

जिसके मुताबिक, 1 अप्रैल 2023  से 2 हजार रुपए से ज्यादा के मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन पर इंटरचेंज फीस लगेगी, ये फीस अलग अलग मर्चेंट की कैटेगरी के हिसाब से तय होगी. इस फीस की रेंज 0.5 प्रतिशत से लेकर 1.1 प्रतिशत तक होगी. लेकिन इस जानकारी के सामने आने के बाद लोगों में UPI पेमेंट को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई। इसके बाद NPCI ने एक सर्कुलर जारी कर इस मामले को स्पष्ट किया।

एनसीपीआई, जो यूपीआई की शासी निकाय है, ने सर्कुलर में कहा है कि 2,000 रुपये से अधिक की राशि के लिए, यूपीआई पर पीपीआई का उपयोग करने पर लेनदेन मूल्य का 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज होगा।  वही इंटरचेंज शुल्क आम तौर पर कार्ड भुगतान से जुड़ा होता है । और लेनदेन को स्वीकार करने, प्रसंस्करण और अधिकृत करने की लागत को कवर करने के लिए लगाया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.