भगदड़ में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की!
उत्तराखण्डः 29-जनवरी. 2025,बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ में भगदड़ पर जिन्होंने परिजनों को खोया, उनके प्रति संवेदनाएं। इस दौरान देहरादून स्थित ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के तत्वाधान में गंग सबलाओं द्वारा की जा रही विश्व की प्रथम गंगा आरती में पूर्णानंद घाट जानकी पुल में महिलाओं ने पूजन-अर्चना कर गंगा आरती में महिलाओं द्वारा गंगा तट पर होने वाली विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। कुंभ में हुई मौतों पर दुख जताया। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं कामना की। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
वही ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा सरकार से घायलों के इलाज की अपील की। श्रद्धालुओं से अपील की कि वे शांति और धैर्य से स्नान करें और इस दुखद घटना के बाद अफरा तफरी से बचें। मां गंगा से प्रार्थना करता हुं कि सभी श्रद्धालुओं की रक्षा करें और उनके इस धार्मिक यात्रा को सुरक्षित रूप से संपन्न करने में मदद करें।
इस दौरान हिला गंगा आरती में मुख्य रूप से डॉ. ज्योति शर्मा, श्याम प्रकाष शर्मा, पुष्पा शर्मा, आशा डंग, बंदना नेगी, प्रमिला, गायत्री देवी आदि ने गंगा आरती की।