देश के शिक्षण परिसरों में एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा! (ABVP)

   इस वर्ष 21 अगस्त विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर पूरे देशभर में उद्यमिता सप्ताह का आयोजन!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 09 JUNE.. 2023, खबर… राजधानी से शुक्रवार को देहरादून स्थित (ABVP) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , प्रांत कार्यालय करनपुर में एक प्रेसवार्ता की गई। वही इस प्रेसवार्ता में बताया कि 9 जुलाई 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने ऐतिहासिक संगठनात्मक यात्रा के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।  इस दौरान (ABVP) अभाविप के इस महत्वपूर्ण आगामी वर्ष के लिए इस राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में विद्यार्थियों व युवाओं से जुड़े विषयों को वृहद स्तर पर विभिन्न अभियानों के माध्यम से करने की कार्ययोजना बनाई गई। अभाविप स्थापना के 75 वें वर्ष का राष्ट्रीय अधिवेशन इस वर्ष 1-3 दिसंबर, 2023 दिल्ली में आयोजित होगा। वही इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री रितांशु कण्डारी, प्रदेश सह-मंत्री ऋषभ रावत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किरन कठायत उपस्थित रहे।

इसके अलावा सामाजिक अनुभूति 2023, राष्ट्रीय अधिवेशन 2023, सोशल मीडिया और मीडिया की स्थिति, अभाविप स्थापना के 75 वर्ष लक्ष्य एवं आग्रह, प्रांत अभ्यास वर्ग और जिला अभ्यास वर्ग, मिशन साहसी एवं ऋतुमति अभियान, छात्रा कार्य विस्तार छात्रा टोली और प्रांत छात्रा सम्मेलन, ज्ञात अज्ञात हुतात्मा सम्मान समारोह, अमृत महोत्सव समारोह, ग्रीष्मकालीन योजना, क्षेत्रीय शिक्षक कार्यकर्ता वर्ग आदि योजनाओ पर भी आगामी दिन में संगठन कार्य होंगे।

कार्यकारी परिषद की बैठक में कुल चार प्रस्ताव पारित किए गए हैं। प्रदेश सरकारें व विश्वविद्यालय प्रशासन शिक्षा क्षेत्र की गुणवत्ता पर ध्यान दें। परिसर आनंदमयी सार्थक छात्र जीवन का केन्द्र बने। परिसर के युवा भारत विरोधी वैश्विक षड्यंत्र को परास्त करे जैसे प्रस्तावों पर (ABVP )  अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में विस्तृत चर्चा हुई । अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में पारित चार प्रस्तावों में उठाए गए विषयों पर अभाविप की सभी इकाईयां कार्य करेंगी।

वही जिसमें   इस वर्ष 21 अगस्त विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर पुरे देशभर में उद्यमिता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।  प्रदेश मंत्री ऋतांशु कण्डारी ने कहा कि अभाविप ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों की कार्यकारी परिषद में शामिल करने, विश्वविद्यालयों के आधारभूत ढांचे में सुधार, सभी रिक्तियां शीघ्र भरे जाने आदि मांगें की हैं.। .(ABVP )  अभाविप इस वर्ष पूरे प्रान्त के शैक्षणिक संस्थानों में ’आनंदमय सार्थक छात्र (student) जीवन अभियान’ शुरू करेगी, इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां, कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन कार्यक्रम आदि का आयोजन करेगी।

9 जुलाई 2023 को (ABVP ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने ऐतिहासिक संगठनात्मक यात्रा के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में विद्यार्थियों व युवाओं से जुड़े विषयों को वृहद स्तर पर अभाविप द्वारा विभिन्न अभियानों के माध्यम से संबोधित करने की कार्ययोजना निर्धारित हुई है. अभाविप ब्रज प्रांत अपने स्थापना दिवस पर प्रान्त केंद्र पर बड़ी संख्या में पूर्व छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी इसी के साथ साथ पूरे प्रान्त भर में बड़े बड़े सप्ताहव्यापी कार्यक्रम आयोजित करेगी ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के गौरवशाली अवसर को उमंगपूर्ण तरीके से मनाने निमित्त पूरे प्रान्त भर के शैक्षणिक परिसरों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य, शिक्षा में भारतीयता केंद्रित विचार की स्थापना, पाठ्यक्रमों को वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप निर्माण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन व विद्यार्थियों की क्रियान्वयन में सहभागिता, स्वावलंबी भारत आदि विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। इस वर्ष 21 अगस्त विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर पूरे देशभर में उद्यमिता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा |  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रांत का सदस्यता लक्ष्य इस वर्ष 1 लाख 50 हजार होगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.