भू-माफियाओं का गढ नही बनने देगें देहरादून को…अजय सिंह

देहरादून/उत्तराखण्ड: 01 Nov.–2023: खबर…. राजधानी से बुद्धवार को देहरादून स्थित  मिली ताजा जानकारी के अनुसार भू माफियाओ के विरूद्ध सख्त एक्शन में दून पुलिस कप्तान। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर भू-माफियाओं के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त ताजदीन व उसके 04 अन्य सहायोगियों, जो भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियो में लिप्त थे तथा उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-617/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था, को दिनांक: 31-10-23 को महाराणा प्रताप गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी अभियुक्त भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त थे, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो में कई अभियोग पंजीकृत किये गये थे।

पुलिस टीम: 1-उ0नि0 संजीत कुमार, चौकी प्रभारी आईएसबीटी, 2-उ0नि0 श्री सुनील कुमार, 3-हेड कानि0 सुनीत कुमार, 4-कानि0 आबिद अली, 5-कानि0 सूर्यप्रकाश, 6-कानि0 विनोद बचकोटी

वही जिसमें   गिरफ्तार अभियुक्तगण के  विवरण- जो इस प्रकार से है।

01: ताजदीन पुत्र सलीम अहमद निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 46 वर्ष
02: मौ0 आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष
03: अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 41 वर्ष
04: आबिद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष
05: मौ0 आदिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 43 वर्ष

इस मौके पर गिरफ्तार सभी अभियुक्त हैं आदतन अपराधी, अभियुक्तों के विरूद्ध भूमि धोखाधडी व अन्य आपराधिक मामलों के कई अभियोग हैं पंजीकृत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.