पर्यावरण दिवस पर जो भी पौधें लगाये उसकी समुचित देख-रेख भी करें: जिला जज

पर्यावरण दिवस पर नवनिर्मित/पुरानी जेल परिसर जिला जज पौधारोपण का आयोजन किया!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 05 JUNE.. 2023, खबर… राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित आज 05.06.2023 को ‘‘ विश्व पर्यावरण दिवस ‘‘ के उपलक्ष्य पर जनपद देहरादून की नवनिर्मित जिला न्यायालय, देहरादून, पुरानी जेल परिसर, हरिद्वार रोड, देहरादून में पौधारोपण का आयोजन किया गया।     वही इस अवसर पर  देहरादून  सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं मा0 जिला न्यायाधीश/मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार पौधारोपण का आयोजन किया गया

उक्त पर्यावरण दिवस का शुभारम्भ हर्ष यादव, वरिष्ठ सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण, देहरादून द्वारा पौधारोपण कर किया गया एवं उपस्थित सभी माननीय अधिकारीगण एवं पराविधिक कार्यकर्तागण आदि को ‘‘पर्यावरण दिवस ‘‘ के उपलक्ष्य पर अवगत कराया कि वह जो भी पौधें लगाये उसकी अपने स्तर से भी समुचित देख-रेख भी करें, ताकि पौधें फलें-फूलें एवं बडे़ होकर पर्यावरण को प्रदूषित होेनें से बचायें।

यह भी अवगत कराया गया कि पौधारोपण मानव-जीवन के लिये अत्यंत आवश्यक है तथा बिना पौधारोपण के हम मानव-जीवन हेतु आवश्यक ऑक्सीजन को प्राप्त नहीं कर सकते है तथावनों की अनुपस्थिति में भविष्य में सम्पूर्ण मानव प्रजाति ही संकट में पड़ सकती है। पेड़ हमें निःशुल्क ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, अतः हमें सभी नागरिकों को पौधारोपण हेतु प्रेरित करना चाहिये। इस अवसर पर अधिकारीगण द्वारा भी विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलदार वृक्ष के पौधों का पौधारोपण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.