प्रदेश में पर्यावरण, रोजगार, को आत्मनिर्भर बनाने में VSA Pvt.Ltd. मिलाकर काम करेगी! डॉ0 सिंह
उत्तर प्रदेश /उत्तराखण्ड: 15 MAY.. 2023, खबर… राजधानी से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक अवस्थित बायोटेक पार्क में वेटिकन सोना एग्रोटेक प्रा. लि. द्वारा आयोजित लैब का उद्घाटन कार्याक्रम में मुख्यमंत्राी उ. प्र. के सलाहकार डॉ0 जी0 एन0 सिंह ने प्रतिभाग कर कार्याक्रम का सम्पन्न किया।
वही इस मौके पर मुख्यमंत्राी उ. प्र. के सलाहकार डॉ0 जी0 एन0 सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार पर्यावरण एवं किसानों व युवाओं के रोजगार के लिये हमेशा प्रयासरत कदम उठाती है ताकि हमारा देश हमारा राज्य एवं हमारे युवा खुशहाल रहें। इसी कडी में वेटिकन सोना एग्रोटेक प्रा. लि. अहम् कदम उत्तर प्रदेश के लिये उठाया है ताकि हमारे देश व प्रदेश के पर्यावरण एवं किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये वेटिकन सोना एग्रोटेक प्रा. लि. लम्बे समय से वैज्ञानिक पद्यति के द्वारा (टिश्यू कल्चर) सागौन, चन्दन, केला, बांस, फूल एवं आर्नामेंटल को लेकर देश ही नही विदेशों में भी अपने कार्य कुशलता के दम पर अपना छाप छोड़ा है।
इसी के साथ उन्होने कहा कि आज प्रदेश में पर्यावरण, रोजगार, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में वेटिकन सोना एग्रोटेक प्रा. लि. कदम से कदम मिलाकर काम करेगी। वही इस अवसर पर वेटिकन सोना एग्रोटेक प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश सिंह राठौर ने बताया कि हम जिस पद्यति से पौधे तैयार करते हैं उसका अपने देश में ही नही विदेशों में भी बड़ी तादात में मांग है।
इस दौरान बायोटेक पार्क के इस शुभ घडी में डॉ0 जी0 एन0 सिंह सलाहकार मा0 मुख्यमंत्राी उ0 प्र0, हुमा मुस्तफा संयुक्त निदेशक व सी.ई.ओ. बायोटेक पार्क, डॉ0 रत्नेश सिंह, अरूण कुमार पाण्डेय, मनीश सक्सेना, सर्वेश जायसवाल इत्यादि कई टिश्यू कल्चर वैज्ञानिक भी मौजूद रहे।