बेंगलुरु में अभी तक सीएम का नाम तय नहीं, और मुस्लिम उपमुख्यमंत्री की मांग उठ गई !

देहरादून/उत्तराखण्ड: 15 MAY.. 2023, खबर… बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा 2023 चुनावों में कांग्रेस को जीत के बाद मिली ताजा जानकारी के मुताबिक   मुख्यमंत्री किसे बनाए अभी तक यह फैसला नहीं हो सका है। कांग्रेस आलाकमान की कई बैठकें हो चुकी हैं लेकिन अभी तक सीएम का नाम तय नहीं हुआ है।कांग्रेस पार्टी अब एक बड़े असमंजस में दिख रही हैं।  ये दुविधा है राज्य के मुख्यमंत्री पद के नाम को चुनने की जिस पर रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में भी कोई फ़ैसला नहीं हो पाया

  सूत्रों के अनुसार कल रविवार को एक फ़ॉर्मूला तय हुआ था कि शुरुआत के 2 साल तक सिद्धारमैया सीएम रहेंगे, और आखिरी के तीन वर्ष तक डीके शिवकुमार सीएम पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। लेकिन शाम को विधायक दल की बैठक में कांग्रेस मुखिया मल्लिकार्जुन खरगे को नाम तय करने का अधिकार दे दिया गया।  सूत्रों के हवाले से बताया है कि सोमवार तक विधायकों से उनकी राय जानी जाएगी और इसके बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों नेता राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुँचेंगे

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक  कर्नाटक सीएम पद के लिए कोई नाम तय हुए बग़ैर ही पार्टी ने शपथग्रहण की तारीख़ तय कर दी है।  वही इस  कर्नाटक के नए सीएम का शपथग्रहण समारोह 18 मई यानी गुरुवार को होना है।  इस मौके पर  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।  

वही दुसरी ओर सूत्रो के हवाले मिली ताजा खबर के अनुसार वहीं इन सबके बीच एक वीडियोर वायरल किया गया जिसमें,  सुन्नी वक्फ बोर्ड के शफी सादी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में एक उपमुख्यमंत्री मुस्लिम समाज के व्यक्ति को बनाए। हमारे समाज के 9 व्यक्ति चुनाव जीते हैं और कई सीटों पर मुसलमानों की वजह से कांग्रेस के उम्मीदवार जीते  हैं।   साथ ही  उन्होंने कहा कि हमें 15 सीटों पर लड़ाया गया,

वही जिसमें से 9 मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं। लगभग 72 निर्वाचन क्षेत्रों में, कांग्रेस मुसलमानों के कारण जीती। एक समुदाय के तौर पर हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया है। इस मौके पर कहा है कि  अब समय आ गया है कि हमें बदले में कुछ मिले। हम एक मुस्लिम उपमुख्यमंत्री और पांच मंत्री चाहते हैं जिनके पास गृह, राजस्व और शिक्षा जैसे अच्छे विभाग हों। 

वही इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  कर्नाटक के पूर्व मंत्री बसवराज रेयारेड्डी ने कहा, “एक स्थिर सरकार सबसे ज़रूरी है।  पाँच साल के लिए केवल एक सीएम बनाना बेहतर होगाअगर आप मुझसे पूछें तो सिद्धारमैया को पाँच साल के लिए सीएम बनाना चाहिएलेकिन ये फ़ैसला हाई कमान के ऊपर है।  सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ही योग्य हैं।   शिवकुमार ने पार्टी को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है, लेकिन सिद्धारमैया लोगों के बीच प्रचलित हैं। वही दुसरी ओर सिद्धारमैया के समर्थकों का दावा है कि विधानसभा चुनाव में जीतने वाले कांग्रेस के 136 विधायकों में से 70 फ़ीसदी सिद्धारमैया को सीएम बनाने के पक्ष में हैं।   वही  , शिवकुमार के समर्थक भी कुछ ऐसा ही दावा कर रहे हैं। 
बता दें कि बेंगलुरु: 224 विधानसभाओं की क्षमता वाली कर्नाटक में  कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया है। कांग्रेस ने 224 सीटों में से 135 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी केवल 66 सीटें ही जीत सकी और किंगमेकर बनने का सपना पाले जेडीएस मात्र 19 सीटों पर ही जीत पायी और 4 सीटें अन्य व निर्दलियों के हिस्से में गईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.