6 Nov.से शुरू “VS रावत मेमोरियल -टूर्नामेंट. 16 नामी शिक्षण संस्थाएं भाग लेंगी

उत्तराखंड: 03 Nov..2025,सोमवार को देहरादून / राजधानी स्थित परेड ग्राण्उड, उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता में उत्तराखंड स्कूल क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन (USCDA) द्वारा आयोजित “वी.एस. रावत मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025” का आयोजन आगामी 6 नवम्बर से देहरादून में किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) से स्वीकृत है।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देहरादून की 16 नामी शिक्षण संस्थाएं भाग लेंगी। टूर्नामेंट लीग-कम-नॉकआउट प्रणाली के अंतर्गत खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम को कम से कम तीन मैच खेलने का अवसर प्राप्त होगा।

सभी मुकाबले 30 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जबकि सेमीफाइनल 40 ओवर और फाइनल दो दिवसीय (45-45 ओवर) प्रारूप में होगा। मैचों में लाल गेंद और सफेद यूनिफॉर्म का प्रयोग किया जाएगा। स्कोरिंग CRIC HEROES एप के माध्यम से होगी तथा चयनित मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।

आयोजन समिति के अनुसार इस टूर्नामेंट का उद्देश्य प्रदेश के स्कूली क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और राज्य स्तर पर चयन के अवसर प्रदान करना है। आयोजन समिति 1. राम सिंह नेगी 2. संदीप सिंह रावत 3. प्रोसेन जीत वोस
प्रतिभागी स्कूल:
1. न्यू एरा एकेडमी
2. जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, देहरादून
3. द टॉन्स ब्रिज
4. कासिगा स्कूल
5. केम्ब्रियन हॉल
6. सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल
7. द एशियन स्कूल 8. बलूनी पब्लिक स्कूल, केसोवाला
9. तुलास इंटरनेशनल स्कूल
10. मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल
खिलाड़ियों की आयु सीमा 1 सितम्बर 2011 तक निर्धारित की गई है।
प्रत्येक टीम के लिए ₹15,000/- पंजीकरण शुल्क तथा ₹3,000/- सुरक्षा शुल्क (अवापसी योग्य नहीं) रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.