देहरादून/उत्तराखण्ड:11 JUNE.. 2023, खबर… राजधानी से रविवार को देहरादून स्थित विश्व रक्तदाता दिवस ( डॉ० कार्ल लैंडस्टीनर के जन्म दिवस 14 जून) के उपलक्ष में श्री महाकाल सेवा समिति एवं जिला यूथ रेडक्रास कमेटी के संयुक्त तत्वावधान तथा श्री महन्त इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से श्री गुरु रामराय झण्डा साहिब के प्रांगण में रक्तदान शिविर, विचार गोष्ठी तथा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
वही इस रक्तदान शिविर में युवा पुरुष एवं महिला रक्तदाताओं द्वारा कुल 97 यूनिट रक्तदान किया गया। वही इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री गुरु राम राय शिक्षा एवं चिकित्सा मिशन के महन्त श्री देवेन्द्र दास जी महाराज, विशिष्ट अतिथियों भारतीय रेडक्रास सोसायटी , देहरादून के चेयरमैन डॉ० एम एस अंसारी , जिला यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा , श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, मेजर प्रेमलता वर्मा , श्रीमती पुष्पा भल्ला, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती रजनी राणा तथा श्री महन्त इंद्रेश ब्लड बैंक के को-आर्डिनेटर
अमित चंद्रा द्वारा रक्तदान प्रकिया के जनक व नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ० कार्ल लैण्डस्टीनर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस मौके पर श्री महन्त देवेन्द्र दास जी ने कहा कि परोपकार सबसे सच्चा धर्म है। साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य मानव जीवन की प्रगति के आधार हैं। इसी उद्देश्य को लेकर श्री गुरु रामराय दरबार साहिब मिशन शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी अग्रणी सेवाऐं प्रदान कर रहा है। जहां तक प्रश्न रक्तदान शिविरों के आयोजन का है।
वही इस अवसर पर क्तदान के क्षेत्र में अब तक 141 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा सहित 10 से अधिक बार रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं को श्री महन्त देवेन्द्र दास जी द्वारा ” डाॅ० कार्ल लैण्डस्टीनर रक्तदाता भूषण अवॉर्ड ” प्रदान करके सम्मानित सम्मानित किया।
इस मौके पर देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंटकर उत्साहवर्धन किया। वही विशिष्ट अतिथि भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ० एम एस अंसारी ने कहा कि रक्तदान जीवनदान का ही पर्याय है। वही इसी के साथ शिविर का समापन श्री महाकाल सेवा समिति , जिला रेडक्रास सोसायटी तथा श्री महंत इंद्रेश ब्लड बैंक द्वारा द्वारा समस्त रक्तदानियों को पुरस्कार , प्रमाण पत्र तथा रिफ्रेशमेंट प्रदान करके हुआ।