देहरादून/उत्तराखण्ड: 10 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से रविवार को देहरादून, गढ़ी डाकरा स्थित कोतवाली कैंट से मिली ताजा जानकारी के अनुसार वादी आदित्य वडोरिया पुत्र शशीकान्त वडोरीया निवासी निगम रोड, सेलाकुई, देहरादून द्वारा थाना कैंट में अपनी एक्टिवा स0 GJ 10 CK 8608 के बर्गर किग रैस्टोरेन्ट के बाहर से चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर थाना कैंट में मु0अ0सँ0 – 201/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।
वही इस दौरान घटना के अनावरण हेतु थाना कैंट में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर घटना से संबंध में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 09-10/12/23 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर लीची बाग नियर बिंदाल पुल टैक्सी स्टैंड के पास से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अमन खान पुत्र शेरजमा निवासी म0न0 110 चन्दर नगर, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष को चोरी की एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त: अमन खान पुत्र शेरजमा निवासी म0न0 110 चन्दर नगर, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष है।