दून में बेलगाम नौकरशाही द्वारा असत्य पे सत्य की विजय के प्रतीक आयोजन पर लगा अड़ंगा!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 17 SEP. – 2023: खबर…. राजधानी से रविवार को देहरादून में पीछले 75 वर्षो से लगातार दशहरा मेला का आयोजन परेड ग्राउंड, देहरादून में बड़े धूमधाम के साथ होता आ रहा है। लेकिन इस वर्ष 2023 का दशहरा मेला में स्मार्ट सिटी परियोयजना देहरादून के अधिकारियों की ओर से परेड ग्राउंड में मेले में अड़ंगा लगा दिया है। वही जिसमे इस वर्ष अध्यक्ष ;बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी देहरादून के संतोख सिंह नागपाल ने स्मार्ट सिटी देहरादून के अधिकारियों के द्वारा परेड ग्राउंड में मेले के आयोजन की परमिशन को लेकर कड़ा ऐतराज किया।  यह हर साल दून की लाखो जनता इस मेले के बे-सबरी से इंतजार में रहती है।

वही कुछ अधिकारियो मेले न होने पर अड़ंगा लगा जिस संबंध में अब सीएम दरबार तक यह बात रखी जाएगी। वही बता दे कि  बहुत ही खेद का विषय है कि जहा भारतवर्ष में राममंदिर निर्माण का उल्लास अपने चरम पर है वही उसी देश का एक प्रान्त उत्तराखंड जिसे देव भूमि कहा जाता हैं वहां की राजधानी में बेलगाम नौकरशाही द्वारा असत्य पे सत्य की विजय के प्रतीक दशहरा त्योहार के सैकड़ो साल पुराने ऐतिहासिक आयोजन पर बेहतरतीब विकास की आड़ में रोक लगाने की नाबर्दाश्त कोशिश की जा रही हैं ।

गौरतलब है कि देहरादून के परेड ग्राउंड में बन्नू बिरादरी ,देहरादून द्वारा विगत लगभग 75 वर्षो से रावण , मेघनाद, कुम्भकर्ण के पुतले दहन करके दशहरा त्यौहार बेहद हर्षोल्लास से मनाया जाता रहा है अब जबकि वर्तमान आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा आरंभिक दौर पर स्वीकृति मिलने के बाद अब जबकि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और आयोजन स्थल की सूचना सभी प्रचार माध्यमों के द्वारा सभी वर्गों को दे दी गयी है तो जिला प्रशासन द्वारा आयोजन स्थल पर किये गए स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यो का हवाला देकर आयोजन की अनुमति में रोड़ा अटकाया जा रहा है।

जबकि इसी स्थल पर इन्ही निर्माण कार्यो के बावजूद स्वतन्त्रता दिवस,गणतंत्र दिवस आदि राजकीय आयोजन आए दिन होते आ रहे हैं तो इस आयोजन में क्या परेशानी है? अब जबकि आयोजनकर्ताओं द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया जा रहा है कि अगर आयोजन पर किसी प्रकार की कोई भी हानि होती हैं तो उसकी भरपाई आयोजकों द्वारा करी जाएगी जिसका लिखित में आश्वासन देने को भी आयोजक तैयार हैA

अतः जिला प्रशासन को अपनी हठधर्मिता त्याग कर जनभावनाओं के अनुरूप दशहरा मेले के आयोजन की अनुमति देकर अपनी भुल सुधार करनी चाहिए ।साथ ही दशहरा कमेटी ,बन्नु बिरादरी माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी व देहरादून के प्रभारी मंत्री महोदय से निवेदन करती हैं कि इस विषय मे हस्तक्षेप करके जिला प्रशासन को इस धर्म कार्य के लिए सहयोग करने को निर्देशित करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.