उत्तराखंड में चुनाव संपन्न, आईए जानते हैं कैसा रहा पहले चरण का चुनाव।

navratri

उत्तराखंड: 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों और उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।वहीं जिसमें इस लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को होने है।  आज उत्तराखंड में पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान, वोटिंग का समय पूरा, लाइनों में लगे वोटर्स डाल सकेंगे वोट ।

इस दौरान शुक्रवार को लोकपर्व में 19 अप्रैल को सुबह 7 .00बजे से लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग शुरू हो गई। इस दौरान राज्यपाल ने शहिद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी, देहरादून में मतदान किया।

उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा है। वहीं. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अपनी धर्मपत्नी गुरमीत कौर के साथ मतदान किया. राज्यपाल ने समस्त प्रदेशवासियों को लोकतंत्र के महापर्व की शुभकामनाएं भी दीं।

इसी के साथ   मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा में परिवार संग वोट किया।. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी के 400 पार के नारे में उत्तराखंड से पूरा सहयोग होगा. पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगे।

वहीं कुमाऊं क्षेत्र में पिथौरागढ़ जिले में तीन गांवों के लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार।

वहीं,  दुसरी ओर देहरादून जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने सुबह सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट किया.। इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदडे ने पत्नी के साथ वोट डाले।

साथ ही उत्तराखंड मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को मतदान स्थल स्कॉलर होम स्कूल जूनियर साइड, राजपुर, देहरादून पहुंच कर मतदान किया । इस अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि हम सबका कर्तव्य एवं दायित्व है कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी निभाएं।

इस दौरान सभी पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारों व नेतागणों, सम्मानित जनों ने अपने-अपने बूथों पर मतदान किया।

इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी अपना वोट का प्रयोग किया।

वहीं जिसमें उत्तराखंड की पांचो सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज जनता ने कर किया है। वहीं इस दौरान कई विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन हुई खराब।

आज चुनाव के पहले चरण. सुबह 7.00 बजे से वोटिंग शुरू हुई! वहीं जिसमें उत्तराखंड में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़, नैनीताल-उधमसिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार पांच लोकसभा सीटें हैं। इन पांचों सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में किस सीट से कौन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बात करें पौड़ी गढ़वाल सीट पर बीजेपी ने अनिल बलूनी को मैदान में उतारा है। साथ ही बलूनी की टक्कर कांग्रेस के गणेश गोदियाल से है। वहीं टिहरी सीट पर मुकाबला रोचक है। यहां बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को भाजपा से टिकट पर मैदान में हैं। साथ ही टिहरी गढ़वाल सीट पर बीजेपी की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक मसूरी से जोत सिंह गुनसोला से है।

जबकि टिहरी गढ़वाल सीट से निर्दलीय बॉबी पंवार भी ताल ठोक रहे हैं। दुसरी ओर मैदानी क्षेत्र से हरिद्वार सीट पर कांग्रेस से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत मैदान में हैं। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार भी हरिद्वार सीट से ताल ठोक रहे हैं।

वहीं कुमाऊं क्षेत्र से नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री रहे अजय भट्ट का मुकाबला कांग्रेस के प्रकाश जोशी से है। साथ ही अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से बीजेपी के सांसद अजय टम्टा का मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हरिद्वार लोकसभा सीट पर  14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। जबकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही बताया जा रहा है।

वहीं जिसमें इस लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को होने है।  आज उत्तराखंड में पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान, वोटिंग का समय पूरा, लाइनों में लगे वोटर्स डाल सकेंगे वोट ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.