दून पुलिस की त्वरित से कार्यवाही करने पर व्यापारियों ने कप्तान से भेंटवार्ता की!

उत्तराखंड: 27 अप्रैल 2024, शनिवार को आज दून  के  व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने देहरादून पुलिस की कार्यशैली की  प्रशांसा करते हुए  अजय सिंह एसएसपी देहरादून को पुष्प गुच्छ देकर भेंटवार्ता की।

बता दें कि बीते बुधवार को देहरादून के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पल्टन बाजार में बीचोंबीच एक रेडिमेड कपड़े की तीन मंजिला दुकान पर 24/25-04-24 की रात्रि  में हुई आगजनी की घटना में देहरादून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त अरूण कालरा को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया था।

इस पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आज दिनांक: 27-04-24 को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई।

वहीं,एसएसपी से शिष्टाचार भेंट के दौरान  सिद्धर्थ अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, दून उद्योग व्यापार मण्डल, श्री सन्तोख नागपाल अध्यक्ष पल्टन बाजार व्यापार मण्डल,  सुनील मैसोन महासचिव दून उद्योग व्यापार मण्डल,  कालू भगत,  हरविन्दर सिंह, विजय कोहली,अभिषेक कक्कड व व्यापार मण्डल के अन्य सहयोगी/व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।

वहीं इस भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग द्वारा एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

देर रात्री पलटन बाजार स्थित ’’ओमजी गारमेंटस’’ की दुकान पर आग लगने की घटना के संबंध में दुकान स्वामी नवनीत राजवंशी पुत्र स्व0 ओमप्रकाश राजवंशी, निवासी 49 पल्टन बाजार कोतवाली देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी दुकान में पेट्रोल छिडककर आग लगाने के सम्बंध में दी गई।

साथ ही दुकानदार की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 208/24, धारा 436 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वहीं इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों में प्रकाश में आये संदिग्ध को चिन्हित करते हुए, अभियुक्तों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। वहीं त्वरित कार्यवाही करते हुए *घटना में शामिल अभियुक्त को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।*

नाम/पता अभियुक्त गिरफ्तार  :-1- अरूण कालरा पुत्र चानन शाह कालरा, निवासी गोविंद गढ , थाना कैन्ट, देहरादून, उम 58 वर्ष(राजपुर रोड में रेस्ट्रोरेंट है)

बता दें कि कल बृहस्पतिवार रात जो पलटन बाज़ार में ओम जी वूल वाले की दुकान पर आग लगी है इस  पर वीडियो में देखा गया कि एक आदमी जिन्होंने एक बॉटल में से पेट्रोल डाला और आग लगा दी 10 से 15 सेकंड तक यह भी देखा उस आदमी ने की आग अभी पूरी लग चुकी है या नहीं उसके बाद वहाँ से वो निकले इतनी हिम्मत बढ़ चुकी है लोगो की बिना हेलमेट के आये और आग लगा कर गये दून वैली व्यापार मंडल शासन प्रशासन से यही माँग करता है कि उस आदमी को जल्द से जल्द पकड़ा जाये जिसने ऐसी निंदनीय घटना हमारे व्यापारी के साथ की है और सरकार से माँग करते है कि व्यापारी की आर्थिक सहायता की जाए और उस अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए.

साथ ही इस शिष्टाचार भेंट के दौरान व्यापारी वर्ग से वार्ता के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र का सर्वे कर महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें व्यापारी वर्ग द्वारा अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.