मसूरी आने / जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा के लिए इस प्लान पर चले!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 26 Dec.–2023: खबर…. राजधानी से मंगलवार को देहरादून स्थित मसूरी में विन्टर कार्निवाल कार्यक्रम हेतु यातायात / पार्किंग प्लान किया जारी। वही जिसमें  यातायात पुलिस देहरादून द्वारा बाह्य प्रदेशों से मसूरी आने / जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा हेतु तैयार किया गया!  यातायात प्लान एवं वाहनों की समुचित पार्किंग हेतु अतिरिक्त पार्किंग स्थल चिन्हित किये गये!

1-टिहरी बस अड्डे की तरफ से मसूरी की तरफ आने वाले वाहनों को लण्ढौर में अनुपम चौक से साउथ रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाता है । जिनमें से देहरादून की ओर जाने वाले वाहन सिविल अस्पताल की ओर भेजा जा सकेगा ।

2-लण्ढौर की तरफ से आने वाले वाहनो को एम0डी0डी0ए0 पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा तथा देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

3- लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाले वाहनों को अम्बेडकर चौक (घोडा स्टैण्ड) से कैमल बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलडी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से अपने –अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा ।

4-मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग ग्रेग से होते हुए जेपी बैण्ड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से देहरादून की ओर भेजा जायेगा ।

5-पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर भेजा जायेगा ।

6- लाईब्रेरी चौक पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में देहरादून से कैम्पटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो प्वाईंट से कैम्प्टी फॉल की ओर भेजा जायेगा ।
7- मसूरी में यातायात दबाव होने पर वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

8- विकासनगर / देहरादून / सुआखोली की ओर से मसूरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश दिन के समय में प्रतिबन्धित रहेगा ।

9- ड्रोन के माध्यम से भी प्रभावी निगरानी की जायेगी ।

10-ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ वनवे रहेगा ।

11-अंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस ,झूला घर माल रोड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।

12- कुलडी बाजार में वाहनों के दबाव होने की स्थिति में ब्रैट वुड होटल की ओर वाहनों को डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

वीआईपी के आगमन पर रुट – किंगग्रेग – बडा मोड – पिक्चर पैलेसे – एमडीडीए पार्किंग – टाउन हॉल कार्यक्रम स्थल तक ।

 विंटर कार्निवाल कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों हेतु रुट –

किंगग्रेग – बडा मोड – पिक्चर पैलेसे – पंजाब नेशनल बैंक – एमडीडीए पार्किंग – टाउन हॉल कार्यक्रम स्थल तक ।

वापसी: टाउनहॉल से बाया नगर पालिका – पिक्चर पैलेस से गंतव्य स्थल तक
 मॉल रोड पर टैंट / फूड लगने पर इस मार्ग का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों को अम्बेडकर चौक से बाया कैमल बैक की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

पार्किंग – पिक्चर पैलेस में 100 के पास वाहनों की पार्किंग ।
 लण्ढौर रोड पार्किंग 50 से 80 छोटे वाहनों की पार्किंग ।
 कैम्पटी रोड़ स्थित पार्किंग 250 से 300 छोटे वाहन व 20बड़े वाहनों की पार्किंग ।
 टाउन हॉल के नीचे 70-80 चौपहिया वाहनों तथा 100-120 दुपहिया वाहनों की पार्किंग ।
किंग क्रेग पार्किंग 400

 अतः वाहन चालकों के अनुरोध है कि अपने वाहनो को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क कर यातायात पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.