आज और फुटबाथो पर अवैध कब्जो का सफाया हुआ, साथ ही रू0 65500 वसूली की कार्यवाही की!
देहरादून/उत्तराखण्ड: 20-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से बृहस्पतिवार को देहरादून जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु देहरादून की डीएम श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
वही इस दौरान देहरादून में प्रथम जोन मोहब्बेवाला से राजपुर रोड़, द्वितीय जोन धूलकोट से कुआंवाला.़, द्वितीय बिन्दाल से प्रेमनगर, सुभाष रोड -क्रास रोड, तृतीय सर्वे चैक से कृषाली चैक (सहस्त्रधारा रोक डाकपट्टी, चतुर्थ ट्रांसपोर्ट नगर से गढ़ी कैंट व आईएसबीटी चैक से रिस्पना पुल, लाल पुल, कारगी चैक, शिमला बाईपास चैक से बड़ोवाला चैक तथा मोहब्बेवाला से राजपुर, पांचवा जोन छः नंबर पुलिया से हाथीखाना, अस्थल मालदेवता तथा कुठाल गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
वही इस मौके पर पांचो टीमों द्वारा आज अपने-अपने जोन में चिन्हित 46 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 126 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 120500 अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा एमवीएक्ट में 131 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 65500 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी।