आज बरसी के दिन बरसे दो लोग लोकसभा में मचीअफरा-तफरी..!

नई दिल्ली /उत्तराखण्ड: 13 Dec.–2023: खबर…. नई दिल्ली /राजधानी से बुद्धवार को मिली ताजा जानकारी के अनुसार आज नई दिल्ली में शीतकालीन सत्र के दौरान  संसद पर हमले की बरसी के दिन ही वहां सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। वही इस  लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो शख्स नीचे कूद गए। कुछ ही देर में दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया। इस दौरान कुछ सांसदों ने उन्हें जमकर पीटा!

आज  संसद में  एक युवक लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में घुस गया! जिसमें लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर एक शख़्स कूदने की आवाज आई वही इस दौरान लोकसभा की शून्यकाल की कार्यवाही चल रही थी। .वही इस दौरान  अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान वहां जब तक सुरक्षा गार्ड नहीं पहुंच पाए थे। उससे पहले ही इस मौके पर सांसदों ने लखनऊ के रहने वाले हमलावर सागर को उसके बालों से पकड़ खींचा. इसके बाद कई सांसदों ने मिलकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। वही कुछ सांसदों ने स्मोक कलर जलाने वाले सागर को पकड़ लिया।

 वही दूसरी तरफ़ धड़ाम सी आवाज़ आई! वही उपस्थित सांसदो को लगा कि दर्शक दीर्घा से कोई गिर गया है या किसी ने धकेल दिया। या कोई रपटकर गिर गया! इतने में ही हमने देखा कि ऊपर से कोई और कूदा। जैसे ही दूसरा शख़्स कूदा, वैसे ही साफ लग गया कि कुछ गड़बड़ होने वाली है। वो शख़्स किनारे से निकलकर भागने की जगह सीटों के ऊपर कूदता हुआ भागा।

तो ऊधर से हनुमान बेनीवाल और इधर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर और दूसरे कई सांसद भी भागे।उसने जूता उतारना शुरू किया। जूते में कोई चीज़ थी। उसे बेनीवाल जी ने पकड़ लिया! वे पास थे। मुझे लगा कि एक दूसरा भी है वहां पर उसने बम टाइप का कुछ था जिससे पीले रंग का स्मोक निकल रहा था। मेरे हाथ में वही लगा है। मैं उसे पकड़कर बाहर की तरफ़ फेंका। पता नहीं लग रहा था कि वो क्या है। लेकिन सब की सुरक्षा का मामला था। फिर उसे पकड़ लिया गया। इस बीच लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

वही  मौके पर प्रदर्शनकारियों में एक महिला और एक पुरुष थे। मौके पर  पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खास बात ये है कि आज ही संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी है. 21 साल पहले आतंकियों ने आज ही पुराने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था।

मिडियिा रिपोर्ट के अनुसार वही, इससे कुछ देर पहले दो लोग संसद के बाहर प्रदर्शन करते दिखे। इनमें से एक महिला भी थी। इनके हाथ में कलर गैस था। दोनों ने बाहर इसका छिड़काव किया। दोनों को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। अब यह बात भी सामने आ रही है कि चारों एक-दूसरे को जानते थे। सूत्रो के मुताबिक  दो लोग जो कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है. दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.