इस वर्ष भी जरूरतमन्द परिजनो के साथ प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत मनाया प्रकाश पर्व! (NAPSR) 

देहरादून/उत्तराखण्ड: 13 Nov.–2023: खबर…. राजधानी से सोमवार को देहरादून स्थित (नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)  के प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत 500 से अधिक घरों मे दीवाली मनाई गई। इस अवसर पर एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के घरों मे दीपक जल सके व खुशियां मन सके इसके लिए वो पिछले सात सालों से प्रोजेक्ट मुस्कान के नाम से मुहिम चला रहे हैं ।

इस साल उनके प्रोजेक्ट मुस्कान को आठवां वर्ष है जिसके अन्तर्गत एनएपीएसआर के सभी गणमान्य पदाधिकारियों ,सदस्यों व सभी सम्मानित सहियोगी संस्थाओं एवं समाज सेवियों के सहियोग से प्रोजेक्ट मुस्कान 2023 का पहला चरण आज सुबह ठीक 11:00 बजे रैनबो विहार सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून से शुरू होकर मेन रोड़ रिस्पना पुल स्थित चुना भट्टा पहुंचा वहां पर जरूरतमन्द बच्चों के साथ “प्रोजेक्ट मुस्कान” को के माध्यम से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के बाद रफैल होम (कोढ़ीखाने) पहुंचा इस बार वहां थोड़ी परेशानी जरूर हुई मगर अंततः हमने हर बार की तरह कुष्ठरोगियों का आशीर्वाद हासिल किया उनकी दुआएं हमेशा हमारे साथ रहती है ।

अंत मे नवादा स्थित मस्तीजादे फाउंडेशन द्वारा जरूरतमन्द बच्चों हेतु आयोजित दीवाली रंगोली मेकिंग एवं कला प्रतियोगिता कार्यक्रम मे NAPSR बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर प्रतियोगी बच्चों की कला का अवलोकन कर चयनित बच्चों को सम्मानित किया व “प्रोजेक्ट मुस्कान”के तहत उन्हे दीवाली का शगुन व गर्म टोपियां वितरित कर मासूम और खूबसूरत लगभग 80 बच्चों के साथ दीवाली की खुशियां बांटी । मस्तीजादे फाउंडेशन के संस्थापक श्रीमती सीमा कटारिया जी व अमित वर्मा जी द्वारा बेहद सम्मानजनक तरीके से “प्रोजेक्ट मुस्कान” की टीम का स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर(नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान,दून सिख वेलफेयर सोसायटी से सरदार जी०एस०जस्सल जी,श्रीमती जस्मिन्दर कौर जी, तारा फाउंडेशन से मैडम शेरिंग लुडिंग जी,निर्भया वेलफेयर सोसायटी से श्री विश्वम्भर नाथ बजाज जी,आर०पी०फाउंडेशन से डॉ० के०एम० अग्रवाल जी,यमुना कॉलोनी BOOK BANK संचालिका बीना शर्मा,अपनी पाठशाला संचालिका कविता खान,नाथ क्लॉसेज के अमरीश नाथ ईशान खान,अब्बास अहमद इत्यादि ने खुशियां बांटी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.