गोनिया की पहल का यही संकल्प संकल्प, अब तक 84 लावारिस शवो के वारिस बने।

उत्तराखंड:  17 मार्च 2024, कुमाऊं के जनपद नैनीताल, हल्द्वानी क्षेत्र में लावारिसों के वारिस बने समाजसेवी समाजसेवियों ने किया 52 लावारिस लाशों का दाह संस्कार ।

आज प्राप्त जानकारी के अनुसार  16 3 2024 को समाजसेवी हेमंत गोनिया मोहन शर्मा हरीश जोशी रामनगर के सहयोग से चित्र शीला घाट रानी बाग में नगर निगम हल्द्वानी के इलेक्ट्रिक विद्युत शव दाह ग्रह हल्द्वानी में समस्त दाह संस्कार के समान के साथ एक पुरुष लावारिस का दाह संस्कार किया गया।

वहीं इस लावारिस पुरुष की आत्मा ना भटके दाह संस्कार का समस्त सामान देकर इलेक्ट्रिक मशीन में दाह संस्कार कराया पुरुष की उम्र 50 साल है समाजसेवियों ने 6 माह मैं अब तक 52 लावारिस लाशों का दाह संस्कार कर दिया है ।

इससे पूर्व से लेकर अब तक अनगिनत लावारिस शवों का दाह संस्कार कर चुके हैं समाज का हर वर्ग मदद व सहयोग कर सकता हैं ।हमें तो पैसा नहीं दाह संस्कार का सामान चाहिए व लकड़ी चाहिए एंबुलेंस चाहिए और आप लोग पुण्य के भागीदार बने समाज हित पर यही सच्ची मानवता है। कोई भी 98972 13226 पर संपर्क करें तथा लावारिस को 3 दिन के लिए हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी के मोर्चरी हाउस पर रखा गया था। उसके परिजन नहीं मिलने पर आज इसका पंचनामा भरकर दाह संस्कार कराया गया है।

सबसे बड़ा दुख यह है जो भी लावारिस लाश जलते हैं, उसके लिए रिसीविंग के लिए नगर निगम की अपनी मोहर विद्युत शव ग्रह में नहीं है जिसके लिए ऑपरेटर ने कई बार नगर निगम को कह दिया है। कोई ध्यान नहीं दे रहा है जो सबसे बड़ी समस्या है।

अब तक 84 लोगों का दाह संस्कार हो चुका है विद्युत शव दहा ग्रह में समाजसेवी हेमंत गोनिया की पहल पर यही संकल्प संकल्प लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.