नए MDDA-VC तिवारी के अनुभव से ऐसे मिलेगा लोगो को लाभ !

देहरादून/उत्तराखण्ड:25-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को  बता दे कि गत दिनों 22 फरवरी को मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने करीब 7 (IAS) एवं 6 PCS  समेत 14 अफसरों के विभागों में बदलाव कर दिया थे। वही जिसमें से देहरादून की डीएम श्रीमति सोनिका के पास से उपाध्यक्ष एमडीडीए की जिम्मेदारी हटा कर उनकी जगह (IAS) बंशीधर तिवारी  अपर सचिव सूचना, महानिदेशक सूचना,महानिदेशक विद्यालय शिक्षा,पदेन राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान पर मुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुए शहर की अहम जिम्मेदारी  एमडीडीए उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है।

वही तिवारी पहले भी एमडीडीए विभाग में सचिव पद पर कार्यारत रह चुके है। इस लिए प्राधिकरण को  उनके अनुभव का लाभ सभी को मिलेगा। वहीं   तिवारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों, इंजीनियरों की साथ बैठक में अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। वही इस बैठक में सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव रजा अब्बास, अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा, एवं विभागीय के अधिकारी मौजूद थे।

वही इस मौके पर एसोसिएशन आफ प्रोफेशनल इंजीनियर एंड टेक्निकल के अध्यक्ष अरविंद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय गुसाई, विजय नौटियाल उत्तराखंड इंजीनियर एंड आर्किटेक्ट एसोसिएशन से अध्यक्ष डीएस राणा सचिव अग्रवाल सचिन अग्रवाल , मीडिया प्रभारी सपना कन्नौजिया आदि ने उपाध्यक्ष का स्वागत के मौके पर उपस्थित रहे।

वहीं  मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA)  के नए उपाध्यक्ष (IAS)  बंशीधर तिवारी ने आमजन की परेशानियों को देखते हुए अब हर सप्ताह सेक्टर  वार कैम्प आयोजित किये जाने की बात कही है।  साथ ही शहर हित मे बड़े फैसले लिए हैं। वही नवनियुक्त उपाध्यक्ष  तिवारी ने कहा कि आवासीय और व्यावसायिक भवनों को मानचित्र नक्शे पास  करने की क्षेत्र में बहुमंजिला पार्किंग के निर्माण के निर्देश दिए।

साथ ही अधिक से अधिक समुदाय भवन के निर्माण और सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया। इस मौके पर नए वीसी तिवारी ने कहा कि देहरादून के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं।  जबकि मौसम में बड़ी बड़े बदलाव देखने को मिल रहा है। फरवरी  में तापमान का ग्राफ काफी बढ़ रहा है।   ऐसे में प्राधिकरण का हर संभव प्रयास रहेगा कि निर्माण कार्य पर्यावरण के अनुकूल हो।

वहीं इसी के साथ देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना में ग्रीन बिल्डिंग एक बड़ा उदाहरण है, उन्होंने कहा कि भवनों के नक्शे समय से पास हो इसके लिए सिस्टम को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि आमजन की परेशानियों को देखते हुए अब हर सप्ताह सेक्टर वार कैंप आयोजित किये जायेगें। देहरादून शहर में पर्यावरण के अनुकूल निर्माण कार्य हो इस पर फोकस रहेगा।उन्होंने कहा कि इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी । जिनके वाद एमडीडीए में पेंडिंग हैं। वहीं नक्शों को पास करने के कामों में और भी तेजी लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा आर्किटेक्ट के साथ बैठक कर तमाम कमियों को दूर करने हेतु भी प्रयास किये जायेगें। साथ ही अधिक से अधिक सामुदायिक भवन के निर्माण और सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया।  देहरादून एमडीडीए  विभाग में भवन मालिकों को अवैध निर्माण को वैध कराने का मौका देने के लिए  शनिवार, को कैंप आयोजित करेगा। यह  कैंप 4 मार्च को प्राधिकरण कार्यालय भवन में पहला कैंप लगेगा।

साथ ही उन्होनें  कहा पहला कैंप 4 मार्च  2023, को लगेगा।   इस कैंप में सेक्टर 1 से 11 और 12 में स्थित भवनों की कंपाउंडिंग के मामलों का निस्तारण किया जाएगा।  वही प्राधिकरण के एक अनुभाग के मुताबिक कंपाउंडिंग से जुड़े मामलों की संख्या 25 से 30000 के आसपास है। साथ ही उन्होनें कहा कि आमजन की परेशानियों को देखते हुए अब हर सप्ताह सेक्टर वार  कैंप आयोजित किये जाएंगे। वही जिसमें दून शहर के पार्षदों के अलावा मसूरी विकासनगर देहरादून डोईवाला ऋषिकेश में सीट ऐसे भवनों से जुड़ी फाइलों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिनकी कंपाउंडिंग की जानी है, और आपत्तियों का निस्तारण हो चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.