देहरादून में प्रसिद्ध  स्वीट्स शॉप (बीकानेर) का केक खाते हड़कंप मचा!

उत्तराखंड:21 अप्रैल 2024,  सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित पटेल नगर क्षेत्र में प्रसिद्ध  (बेकर्स/स्वीट्स ) की दुकान शनिवार समय शाम को 7:00 बजे देहरादून की इस बीकानेर मिष्ठान भंडार एवम राजस्थान स्वीट्स स्थित पटेल नगर से एक केक मंगाया जब वह केक काटा गया।

वहीं इस दौरान लोगों ने केक को  खाते ही मुंह में अजीब सा टेस्ट आने लगा और कुछ लोगों ने तो मौके पर ही केक को थूक दिया ।लेकिन बच्चों ने केक को अंदर निग़ल लिया। वह इस बासी और खराब केक के बारे में के स्वाद के बारे में नहीं जानते थे।

वहीं जिसमें  बर्थ-डे पार्टी में  केक बाटा गया उसमें से कुछ लोग केक खाने के 5 मिनट बाद ही उल्टियां करने लगे और कुछ गश खाकर गिर गए।जबकि इस केक को देखा गया तो केक के अंदर फफूंदी लगी हुई थी और केक से गंदी बदबू आ रही थी।इसी साथ फूड इंस्पेक्टर को मौके पर  बुलाया केक को  चेक करने के लिए फूड लैब में भेजा जाएगा।

साथ ही इस मौके पर सूचना मिलने के बाद कुछ लोग पटेल नगर से  बीकानेर स्वीट शॉप  में पहुंचे जहां पर बवाल करते हुए पटेलनगर क्षेत्र पुलिस चौकी में फोन किया गया ।

इस दौरान देहरादून फूड इंस्पेक्टर को मौके पर फोन किया गया जहा केक को आज चेक करने के लिए फूड लैब में भेजा जाएगा।

बता दे की जिसका जन्म दिवस था उसका नाम वरुण राठी पहाड़ केसरी अखबार के संपादक है, जब घर पहुंचे प्रेमनगर में तो उन्हें अचानक उल्टियां हुआ पेट में दर्द होने लगा जहां उनकी फैमिली वाले उन्हें सरकारी प्रेमनगर हॉस्पिटल में लेकर गए जहां उनका उपचार हुआ ,

वही बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कहीं और  बर्थ डे पर केक खाने से 10 साल की   बच्ची ने केक खाया तो उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर शरीर ठंडा पड़ गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई थी।  वहीं जिसमें परिवार ने बर्थडे पर केक ऑनलाइन मंगवाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.