समाज में कुकृत्यों की कोई सीमा नहीं रह गई है.!

उत्तराखंड: 05 जून 2025 धार्मिक नगरी हरिद्वार से शर्मनाक घटना सामने आ रही है। हरिद्वार , रानीपुर कोतवाली  क्षेत्र में  उत्तराखंड भाजपा नेत्री अनामिका ख़ुद ही अपनी 13 साल की बेटी की अस्मत लुटवाती रही।बड़े भाजपा नेताओं की ख़ासमख़ास इस महिला ने अपनी मासूम नाबालिग बेटी को अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के हवाले कर दिया। पूर्व भाजपा महिला जिलाध्यक्ष हरिद्वार रानीपुर की नेत्री अपनी ही नाबालिक बेटी का अपने ब्वॉयफ्रेंड वा अन्य लोगों से करवाती थी यौन शोषण,

वही इस दौरान  रानीपुर कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेत्री के ब्यॉयफ्रेंड सुमित पटवाल सहित  दोनों को गिरफ्तार, किया।

एक दिन पिता ने अपनी बेटी को गुमसुम देखा तब मामला खुला।लड़की का मेडिकल कराया गया,मुक़दमा दर्ज कर महिला और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  इस महिला के दिल्ली से लेकर देहरादून,हरिद्वार तक तमाम प्रभावशाली भाजपा नेताओं के साथ खिंचे फ़ोटो से एलबम भरी पड़ी है। यह सामाजिक मूल्यों के पतन की पराकाष्ठा की दर्द भरी कहानी है।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का अपने पति के साथ विवाद चला आ रहा है। ऐसे में बेटी कुछ दिनों के लिए अपने पिता के साथ रहने आ गई। कुछ दिन से बेटी के गुमसुम होने पर पिता ने उससे बातचीत की। तब बेटी ने बताया कि उसकी मां ने अपने प्रेमी सुमित समेत अन्य व्यक्तियों से उसका यौन शोषण कराया है। किशोरी ने यह भी बताया कि उसकी मां उसे बाहर घुमाने के लिए ले जाती थी और गंदा काम करवाती थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी महिला को उसके प्रेमी के होटल से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सुमित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी हरिद्वार को सुनिए।  इसको इस कलंकित कार्य के लिए कठोर सजा मिलनी ही चाहिए पर क्योंकि यह राज्य और केंद्र की सत्ता में रहने वाली भाजपा की सदस्य है अतः इनको ऐसी कठोर सजा मिलनी सुनिश्चित हो कि भविष्य में ऐसा पाप करने क्या सोचने की भी हिम्मत न हो किसी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.