महापर्व पर श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म, जाने धामों के कपाट खुलने का अपडेट..!

देहरादून/उत्तराखण्ड:18-FEB.. 2023, खबर… राजधानी से शनिवार को  उत्तराखण्ड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के प्रारंभ का  देशभर के श्रद्धालु बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है। वही धामो के कपाट खुलने की तिथियां तय कि गई। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को  महाशिवरात्रि के महापर्व के शुभ अवसर पर भगवान शिव के 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का श्रद्धालुओं को बड़ी बेसब्री  से इंतजार था! बता दे कि  उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बाबा केदारनाथ का मंदिर स्थित है।  आज शिवभक्तो का यह इंतजार खत्म हुआ। और आज महापर्व पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि व शुभ मूहुर्त तय किया गया।

बता दे कि  चामोली जनपद में  श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा भी हो चुकी है. बदरीनाथ के कपाट इस साल 27 अप्रैल (बृहस्पतिवार) को खुल रहे हैं।  जबकि परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते हैं। इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है।  उत्तरकाशी जनपद में   श्री गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर समितियों द्वारा चैत माह में कपाट खुलने की तिथियों की विधिवत घोषणा की जाएगी।

मिली ताजा जानकारी के अनुसार  इस साल बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि 25 अप्रैल 2023 घोषित हो गई है।  वही बाबा केदार की शीतकालीन पंचमुखी विग्रह डोली हर साल शीतकाल के लिए ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजित होती है और महाशिवरात्रि को विधि विधान के साथ बाबा के कपाट खुलने की तिथि घोषित होती है। वही इस दौरान  केदारनाथ धाम के मंदिर के पुजारी शिव शंकर ने बताया कि इससे  पहले आगामी 20 अप्रैल 2023 को भैरवनाथ जी की पूजा होगी।  वही, 21 अप्रैल , को बाबा की पंचमुखी मूर्ति डोली में श्री ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगी।

25 अप्रैल 2023, को खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट।
21 अप्रैल 2023,  को डोली प्रस्थान कर गुप्तकाशी में करेगी रात्रि विश्राम।
22 अप्रैल को फाटा। 23 अप्रैल को गोरिकुण्ड और
24 अप्रैल को पहुंचेगी केदारनाथ
और फिर 25 अप्रैल को सुबह 6 : 20am मिनट पर मेष लग्न में खुलेंगे बाबा केदारनाथ के कपाट।
शीतकालीन गद्दीस्थल ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तिथि हुई तय।

वही इस दिन पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी विश्राम करेगी। साथ ही 22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु डोली फाटा पहुंचेगी।  वही इसी के साथ 23 अप्रैल को पंचमुखी डोली फाटा से रात्रि विश्राम हेतु गौरीकुंड पहुंचेगी। वही इससे एक दिन पहले 24 अप्रैल को पंचमुखी डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचेगी और 25 अप्रैल  2023, मंगलवार प्रात: 6 :20am मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.