सिपाही ने  सीढ़ियों की रेलिंग में बैडशीट से फाँसी लगाई।

 

उत्तराखंड: देहरादून  में 11/03/2024 को थाना रायवाला को सूचना प्राप्त हुयी की आर्मी कैम्प रायवाला मे एक सिपाही बाला जी द्वारा फांसी लगा ली है। सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक /प्रभारी थाना रायवाला श्री जितेन्द्र चौधरी (i.p.s) मय पुलिस फोर्स के तत्काल घटना स्थल पर पहुचे।

इस दौरान घटना स्थल का मौका मुआयना कर देखा तो मृतक द्वारा आर्मी कैम्प के अन्दर बिल्डिंग मे सीढ़ियों की रेलिंग बैडशीट से फाँसी लगाई गई थी।

वहीं घटना स्थल की फोटोग्राफी/विडियो ग्राफी कर अन्य जवानो की सहायता से शव को नीचे उतारकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई।  इस मौके पर मृतक के परिजनो को सूचित किया गया है। फाँसी लगाने के कारणों की जांच की जा रही है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

*नाम पता मृतक* 1- बालाजी एन पुत्र नटराजन निवासी तिपनापल्ली कोरबरापतली कृष्णागिरी तमिलनाडू, उम्र-28 वर्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.