उत्तराखंड: 19 जून 2024, देहरादून। किसानों के लाखों रूपये का गबन करने वाले दो साल से फरार 15 हजार के ईनामी को एसटीएफ ने हरिद्वार के लक्सर से गिरफ्तार किया।
आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि थाना खटीमा जनपद उधमसिंह नगर से विगत 02 वर्ष से फरार चल रहे शातिर ईनामी अपराधी को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा गोपनीय सूचना पर देर रात में लक्सर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है, जिसको सम्बन्धित थाने में दाखिल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, आयुष अग्रवाल द्वारा फरार ईनामी अपराधी के विरूद्ध मुकदमा प्रथम सूचना रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि पकड़ा गया इनामी गुरमीत पंवार चीनी मिल सितारगंज में पिराई सत्र 2021—22 में आउटसोर्स के माध्यम से गन्ना तौलने कार्य हेतु रखा गया था। क्रय केन्द्र गांगीगिधौर पर सेन्टर इंचार्ज के रुप में कार्य के दौरान पिराई सत्र 2021—22 का समापन 17 अप्रैल 2022 को हो गया किन्तु आरोपी द्वारा सरकारी दस्तावेजो को चीनी मिल में जमा नही किया गया। गुरमीत पंवार द्वारा गन्ना सेंटर पर किसानों से प्राप्त पर्चियों में हेर फेर कर सरकारी संपत्ति का गबन किया गया था। जिस पर थाना खटीमा में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके उपरान्त ही आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी गिरप्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर द्वारा 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया। यह आरोपी विगत 02 वर्षों से अपनी पहचान छुपा कर पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था जिसे उत्तराखंड एसटीएफ देहरादून ने सटीक पतारसी सुरागरसी करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से लक्सर हरिद्वार से गिरफ्तार किया। जिसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.