फोन छीनकर भागा बदमाश तो चलती बस से लगाई छलांग, बुलंद हौसले के आगे ऐसे झुका शातिर

सराय रोहिल्ला में चाकू मारने की धमकी देने के बावजूद एक युवक ने हिम्मत नहीं हारी। वह बदमाश का शोर मचाकर पीछा करता रहा। शोर सुनकर वहां मौजूद कुछ लोगों ने बदमाश को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बदमाश बस में युवक से मोबाइल फोन छीनकर भाग रहा था। पुलिस बदमाश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

पीड़ित युवक मोहित कुमार शास्त्री नगर में रहता है। वह शालीमार बाग स्थित एक निजी कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि 21 जनवरी को वह शास्त्री नगर बस स्टैंड से कार्यालय जाने के लिए बस में सवार हुआ। बस में चढ़ने के दौरान पहले से उसमें मौजूद एक बदमाश ने उसके हाथ से फोन छीन लिया और चलती बस से छलांग लगा दी। यह देखकर मोहित भी बस से कूदकर बदमाश का पीछा करने लगा।

बदमाश डिवाइडर पर लगी रेलिंग को फांद गया। इसी दौरान फोन गिर गया। पीड़ित फोन उठाने की कोशिश करने लगा। यह देखकर बदमाश जेब से बड़ा सा चाकू निकाला और उसे चाकू मारने की धमकी देकर फोन उठाकर भागने लगा। पीड़ित ने हिम्मत नहीं हारी और भागते बदमाश को देखकर शोर मचाते हुए पीछा करने लगा। बदमाश डीडीए फ्लैट गुलाबी बाग की ओर भागने लगा। शोर सुनकर कॉलोनी में मौजूद कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया। 

उसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पीड़ित का मोबाइल फोन और एक चाकू मिला। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश की पहचान 50 वर्षीय अमन मियां के रूप में हुई है। वह वजीरपुर जेजे कालोनी में रहता है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर उसके आपराधिक रिकार्ड को खंगाल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.