देहरादून/उत्तराखण्ड:04 JAN.–2024: खबर…. राजधानी से बृहस्पतिवार को देहरादून स्थित थाना राजपुर में मिली ताजा जानकारी के अनुसार 31/12/2023 को वादी निवासी कैनल रोड हैप्पी एनक्लेव जाखन राजपुर ने एक प्रार्थना पत्र थाना राजपुर में दिया गया, जिसमे उनके द्वारा निखिल पुत्र निपेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर थाना हीमपुर हलोल जनपद बिजनौर द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री का अपहरण कर ले जाने के संबंध में तथ्य अंकित किए गए।
वही इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर में तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही अभियोग का अनावरण तथा अपहर्ता की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा नाबालिक युवती की बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास करते हुए कुशल सुरागरसी/पतारसी तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त से संबंध में जानकारी करते हुए अपहर्ता को बिजनौर से सकुशल बरामद कर अभियुक्त निखिल पुत्र निपेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर, थाना हीमपुर हंसना हल्दौर, जिला बिजनौर, उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त: निखिल पुत्र निपेंद्र निवासी ग्राम जलालपुर, थाना हीमपुर हंसना हल्दौर, जिला बिजनौर, उम्र 23 वर्ष।