उत्तराखण्डः 09 सितंबर 2024, सोमवार को दून पलटन बाजार कोतवाली, राजधानी /देहरादून स्थित मुख्य पलटन बाजार की जूतों की दुकान में यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। जानकारी के अनुसारजूते की दुकान में काम करने वाला युवक आरोपी ने छात्रा के सैंडल पैर में पहनाते वक्त यह छेड़छाड़ हरकत की। वही इस मामले को लेकर मौके पर पलटन बाजार में बवाल हुआ। लोगों ने दून शहर कोतवाली में मामले को लेकर शनिवार रात विरोध जताया था।
इस दौरान 09 सितंबर 2024, सोमवार को वही इस मामले पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज दून वैली व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सोमवार को पलटन बाजार बंद रखा. व्यापारियों ने बाजार में घूम-घूमकर प्रदर्शन किया और खुली दुकानों को बंद कराया. इसके बाद व्यापारियों के गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा. व्यापार मंडल ने देहरादून डीएम और एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी की छात्रा ने कोतवाली में अपनी शिकायत में बताया कि वह बीते 07 सितंबर 2024 को अपने हॉस्टल से देहरादून पलटन बाजार आई थीं। बाजार में रिआंश फुटवियर नाम की दुकान पर खरीदारी के लिए गई। दुकान में पहुंचते ही नया माल आने की बात कहते हुए उन्हें सड़क के सामने से ऊपर के तल पर भेजा गया। वहां जाकर एक युवक ने मरून रंग की सैंडल दिखाई। आरोपी ने छात्रा को सैंडल पहनाने की कोशिश की।
वही जूते की दुकान में काम करने वाला युवक ने सैंडल पहनाते समय उसने ने जानबूझकर अश्लील हरकत की। उसने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर ही हाथ डाला। वही छात्रा ने आरोपी को धक्का देकर खुद को बचाया। छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। साथ ही कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले किया गया। इंस्पेक्टर कोतवाली चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान उमेर मूल निवासी बुडगरा, थाना किरतपुर, जिला बिजनौर हाल निवासी गांधी रोड के रूप में हुई।
इस संबंध में स्थानीय लोगों को बताया गया, तथा कुछ स्थानीय लोग पीड़िता को लेकर कोतवाली पर आए जहाँ पीड़िता की तहरीर के आधार पर तत्काल मु०अ०सँ०- 387/24 धारा 74/75(2) BNS का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उमेर पुत्र दाऊद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त घटना को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा कुछ प्रतिक्रियाएं व्यक्त की गई, जिस पर जिलाधिकारी देहरादून व एसएसपी देहरादून के द्वारा सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनो पक्षों की मीटिंग करके उनसे बातचीत की गई।
इस दौरान मुख्य बाजार में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिये दोनो पक्षो द्वारा कुछ सुझाव दिए गए, जिनमे बाज़ार में महिलाओं के लिए अलग से महिला बूथ बनाने, बाज़ारो में महिला सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिस कर्मियों की गश्त लगाने व बाज़ारो में सीसीटीवी कैमरों की संख्या को बढ़ाने सम्बन्धित सुझाव दिए गए, जिस पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा अधिनस्तो को तत्काल कार्रवाई करने हेतु बताया गया व दोनों पक्षों को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए गए। एसएसपी द्वारा कहा गया कि अपराधियों की कोई जाति धर्म नहीं होता, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखे और कानून को जो हाथ मे लेगा तो सख्त कार्यवाही होगी
अभियुक्त/आरोपी युवक नाम पता :- उमेर पुत्र दाऊद निवासी- ग्राम बुडगेरा, कीरतपुर, ज़िला बिजनौर ,उत्तर प्रदेश , हाल निवासी- c/o मौसीन निवासी गांधी रोड , देहरादून, उम्र- 24 वर्ष के रूप में हुई।