पुलिस की जांच की आंच पहुंच गई गुप्ता बंधु के घर तक
उत्तराखंड: 30 मई 2024, देहरादून। सुसाइड प्रकरण में पुलिस की जांच की आंच गुप्ता बंधु के घर तक पहुंच गई हैं। थाना राजपुर में पंजीकृत मुकदमा अपराध सख्या 119/ 24 धारा 306 भादवि बनाम अनिल कुमार गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता के केस में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में बढाई गयी धारा 385/420 भादवि के सम्बन्ध में विवेचक द्वारा गुप्ता बन्धुओं के आवास से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। गुप्ता बन्धुओं के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली गईं। आवास पर नियुक्त कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए उनके बयान दर्ज किये गये।
दिनांक 24.05.2024 को रनबीर सिंह साहनी द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनके पिता सतेन्द्र सिंह साहनी को अनिल गुप्ता एवं अजय गुप्ता द्वारा डरा धमकाकर आत्महत्या करने विषयक दी गयी तथा साथ में मूल सुसाइड नोट भी दिया गया जिसके आधार पर थाना राजपुर में मुकदमा अपराध सख्या 119/2024 धारा 306 भादवि बनाम अजय गुप्ता आदि में अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक सुमेर सिंह के सुपुर्द की गयी थी। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर अभियोग में धारा 385, 420 भादवि की बढोतरी की गई थी। प्रकरण में प्रचलित विवेचना के क्रम में आज विवेचक द्वारा डालनवाला स्थित अजय गुप्ता के आवास से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए आवास में लगे समस्त सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को विवेचना हेतु कब्जे पुलिस में लिया जा रहा। साथ ही आवास में नियुक्त कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए उनके बयान दर्ज किए जा रहे है।