गढ़वाल के इस जिले में आई पहली आपदा का कहर ..!
उत्तराखंड: 23 मई 2024,को प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वाल में पौड़ी जिले के बैजरों क्षेत्र में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां तेज बारिश से लोगो के खेत पानी के तेज बहाव से बरबाद हो गये। हालांकि बारिश के कारण जनहानि नही हुई है ।
वहीं इस दौरान गढ़वाल स्थित कोटद्वार। तहसील बीरोंखाल में मूसलाधार बारिश से भारी नुक़सान हुआ। बुधवार को बारिश में तहसील बीरोंखाल के अंतर्गत मूसलाधार बारिश से भारी नुक़सान हुआ है। सूचना मिलते हीं पौड़ी जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान जिला आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे।
इस दौरान आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सुखई व फरसाडी गांव का प्रभावित होना बताया गया है। स्टेट हाईवे पर संख्या 32 के किलोमीटर 110 पर 30 मीटर सड़क वॉशआउट हो गई है। इसके अलावा किलोमीटर 9 से 11 के बीच तीन से चार जगह पर मलवा सड़क पर आ गया है।
साथ ही डीएम ने उप जिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा को तत्काल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना होने को कहा है। साथ ही जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक तौर पर प्रभावित बताए जा रहे सुखई व फरसाडी गांवों में आवश्यकता अनुसार प्राथमिक विद्यालयों या पंचायत घरों में ठहरने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल व्यवस्था तथा डॉक्टर की एक टीम को रवाना करने के निर्देश दिए हैं। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए डीएम ने तहसील बीरोंखाल में तत्काल एक ऑपरेशनल कंट्रोल रूम इस्टैबलिश करने के निर्देश दिए हैं। जिला मुख्यालय से आपदा रेस्क्यू वाहन ड्रैगन लाइट व रिमोट एरिया लाइट, रेस्क्यू उपकरण, फ़ूड पैकेट, पानी की बॉटल्स सहित रवाना किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा लिए गए क्विक एक्शन के चलते अवरुद्ध मोटर मार्ग से मलवा हटाए जाने की करवाई की जा रही है।हालांकि भारी बारिश के कारण स्टेट हाईवे 32 भी बारिश के कारण 30 मीटर सडक वास आउट हो गई बारिश से बैजरों क्षेत्र के कुणजोली, गुडयलखील, फरसवाडी और सुखई गांव में तेज बारिश से हुए नुकसान .का अंदाजा लगाया जा रहा है।
इस दौरान रा0उ0नि0 क्षेत्र बंगारस्यू के राजस्व ग्राम सुकई में अतिवृष्टि से 20 घरो में पानी घुस गया है और कुछ गौशाला में भी पानी का भरान हुआ है। जान-माल के क्षति की अभी तक कोई सूचना नहीं है।