ड्राइवर ने गुटखा खाया तभी भरी बस गई खाई में, 2-की मौत, कई घायल, मंत्री ने दिए आदेश!

देहरादून/उत्तराखण्ड: 02-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार   बताया कि रविवार को   सुबह करीब 10.30 बजे मसूरी से देहरादून के लिए  उत्तराखण्ड  रोडवेज  की बस रवाना हुई। वही रास्त में मसूरी से कुछ दूरी पर बस पहुंचकर चलती बस में ड्राइवर ने अपनी जेब से गुटखा निकाला और स्टेरिंग छोड़कर दोनों हाथों से गुटखा खाने लगा। वही इस दौरान सड़क पर मोड़ होने के कारण ड्राइवर से गाड़ी संभल नहीं पाई और बस UK-07 PA 4258 अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। खाई में बस गिरते ही ड्राइवर ने गाड़ी से छलांग लगाई और फरार हो गया।

वही कुछ सवारियों के द्वारा पता चला है कि यह बस ड्राइवर नशे में था।   वही इस मौके पर उत्तराखण्ड  रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।  बस में 35 से ज्यादा लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार, हादसे में 31 सवारी गंभीर रूप से घायल है, जबकि दो महिला सवारियों की मौत हो गई है।  वही इस हादसे का शिकार हुए और राजकीय दून मेडिकल कालेज देहरादून  में घायलो को इलाज के लिए पहुंचाया । इस दौरान 10 एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को देहरादून और मसूरी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।   वहीं देहरादून की डीएम सोनिका सिंह ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी किए हैं।वहीं सूचना पर मौके पर पुलिस, SDRF और ITBP के जवानों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया।

वही इसी के साथ  इस हादसे की सूचना मिलते ही    देहरादून-मसूरी मार्ग पर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार  गणेश जोशी ने दून अस्पताल एवं मैक्स अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल जाना। दून  अस्पताल पहुंचकर मंत्री गणेश जोशी ने चिकित्सकों को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा बस UK-07 PA 4258  में 40 लोग सवार थे जो कि 100 फीट गहरी खाई में गिरी। उन्होंने कहा बस किन कारणों से बस दुर्घटना ग्रस्त हुई है इसके लिए जांच की आदेश दिए गए हैं।

 इस मौके पर मंत्री उत्तराखण्ड सरकार  ने कहा सरकार की तरफ से घटना में जो तत्काल मुआवजा राशि दी जाती है, वह अनुमन्य राशि घायलों को दी जा रही दी जा रही है। साथ ही घटना में जो हताहत हुए है उनको सरकार की तरफ से 4 -4 लाख रूपये दिए जाएंगे। मंत्री जोशी ने कहा इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।

वही मंत्री ने कहा इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों का उपचार कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार घटना की जानकारी ले रहे है। सरकार की तरफ से जो भी मदद होगी वह प्रभावितों की जाएगी।   इस अवसर पर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष सिद्दार्थ उमेश अग्रवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.