तेलांगना के यात्रियों को बदरीनाथ दर्शन कराकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलटी

उत्तराखंड: 28 मई 2024, श्रीनगर गढ़वाल। तेलांगना के यात्रियों को बदरीनाथ दर्शन कराकर लौट रहा अनियंत्रित होकर पलट गया, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।कौड़ियाला से देवप्रयाग की तरफ जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। सूचना पर तुरंत थानाध्यक्ष देवप्रयाग फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। तेलांगना के यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी अचानक ब्रेक फेल होने से गाड़ी पलट गई।वाहन पलटते ही अंदर यात्रियों की चीख पुकार मच गई। फोर्स की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। छह घायलों को इलाज के लिए ऋषिकेश भेजा गया। अन्य सभी यात्री सुरक्षित है। जिनके लिए दूसरी गाड़ी का इंतजाम किया गया। समय पर पुलिस की ओर से मदद मिलने पर यात्रियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।प्रथम जांच करने पर ड्राइवर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी में 28 सवारी थे, जिनको चारधाम यात्रा कराकर वापस हरिद्वार ले जा रहा था। इस दौरान बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने बताया कि उसने तुरंत गाड़ी को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया और बस पलट गई। ऐसा नहीं करता तो गाड़ी गंगा में समा जाती।घायलो में मुख्य रूप से नरुला बालराज ( 69), जयप्रदा (71), गणेश (51), श्रीलता (50), बोरंगतीराजू (49), संध्यारानी (52) थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.