एसोसिएशन ने मानचित्र अप्रूव करवाने की भूमि सीमा के संबंध में प्राधिकरण को दी चेतावनी! वर्मा

देहरादून/उत्तराखण्ड: 19-APRIL.. 2023, खबर… राजधानी से बुद्धवार को  आज देहरादून स्थित राजीव गांधी कॉम्पैक्स पांचवें तल टाऊन प्लानिंग आफिस भवन पर एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल इंजीनियर एंड टेक्निकल के सदस्यों द्वारा फिर कार्य सीमा एरिया को सीमित करने के नियम के विरुद्ध जोर दार प्रर्दशन एवं धरना दिया। वही जिसमें एसोसिएशन के सदस्य प्रदेश भर के जिलो से पहुंचे जिसमें सदस्य शामिल हुए। वही इस मौके पर  एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद वर्मा के नेतृत्व में टाऊन प्लानिंग आफिस भवन पर कई सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर प्रर्दशन किया। वही इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी को अपनी मांगो के लेकर ज्ञापन भी सौपा।

वही इस दौरान इंजीनियर व ड्राफ्ट्समैन की मानचित्र अप्रूव करवाने की भूमि सीमा कम करने के विरोध पर एसोसिएशन के अध्यक्ष वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आ रही खबर की एमडीडीए मैं पंजीकृत ड्राफ्ट्समैन व इंजीनियर कि कार्य सीमा को सीमित करने के कुछ नियम बनाए गए थे। वही इस संबंध में चीफ टाउन प्लानर उत्तराखंड शशि मोहन श्रीवास्तव के साथ पहले भी इसके विरोध में बैठक हुई थीं जिसमें उन्होने विगत 10 अप्रैल  2023 को अश्वासन दिया था कि एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल इंजीनियरएंड टेक्निकल के सदस्यो को जल्द रहात दी जाएगीं।

जबकि उनके द्वारा कोई नियम हस्ताक्षर नहीं किया गया है। और ना ही भविष्य में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया था कि यह नियम सिर्फ प्रस्तावित है। अभी लागू नहीं हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि यह नियम से प्रस्तावित है। इसे अभी लागू नहीं हो रहा है। परंतु इस प्रस्तावित नियम को लेकर अभी भी काफी भ्रम बने हुए हैं। वही इसी के साथ भविष्य में इसे लागू नही करें। वही एसोसिएशन का कहना है कि विभाग की ओर से इस मामले का लटकाया जा रहा हैं, जिसमें एमडीडीए की एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल इंजीनियरएंड टेक्निकल के सदस्य लगातार प्राधिकरण में व टाउन प्लानर ऑफिस में विरोध कर धरना कर रहे है।

अध्यक्ष अरविंद वर्मा ने बताया कि आज फिलाहल हम चीफ टाउन प्लानर अधिकारी शालू मैडम के आश्वासन पर अपने धरने को स्थागित कर रहे हैं । परंतु यदि भविष्य में फिर हमारे कार्य सीमा को लेकर कोई गलत नियम बनाए जाते हैं।ं जब तक हमारे को न्याय नहीं मिलता तब तक हमारा धरना प्रर्दशन के साथ भूख हड़ताल व आत्मदाह करने से भी हम पीछे नही हटेगे।

वही इस अवसर पर  एसोसिएशन की मीडिया प्रभारी सपना कनौजिया ने बताया कि कि प्राधिकरण से संबंधित सभी नियम शासन स्तरीय है परंतु यह भी सत्य है कि शासन को सारी रिपोर्ट टाउन प्लानर द्वारा दी जाती है। वही इसी कारण हम चीफ टाउन प्लानर ऑफिस में धरना कर रहे हैं। और चीफ टाउन प्लानर श्रीवास्तव द्वारा अपनी बात शासन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं ।  वही इस प्रर्दशन में देहरादून, विकासनगर, हल्द्वानी, काशीपुर, उधम सिह नगर, चमपावत, बागेश्वर, हरिद्वार, रूड़की के भी सदस्य शामिल हुए।

इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से    संजय गुस्साई कोषाध्यक्ष,  दिनेश रियाल , राजेंद्र शर्मा , धर्मेंद्र शाह , सनी आर्या , दीपक गुप्ता , रूपा प्रजापति , मनीषा , सुनील , राजीव थापा ,अनिल यादव , प्रभात तिवारी, सुदेश सिंह , पंकज चौहान , हेमचंद, सचिन कुमार , तेजपाल , विकास जोशी , चंद्र मोहन , विकास जोशी चंद्रमोहन अमित ध्यानी, प्रेम भंडारी, सुभाष कोटनाला , कासिफ जमाल, एमपी गॉड ,धीरज सिंह और उपेंद्र सिंह, अनिल ठाकुरी, शिव रावत, हिम्मत नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.